💥 बड़ी खबर💥 राजस्थान पुलिस की SI नैना कंवल को दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया, हुईं सस्पेंड, हरियाणा की रहने वालीं नैना अंतरराष्ट्रीय रेसलर भी हैं।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग के एक मामले में गुरुवार को फरार सुमित नांदल की तलाश में रोहतक में एसआई नैना कंवल के फ्लैट पर दबिश दी थी. इस दौरान नैना के पास से बिना लाइसेंस की 2 पिस्टलें बरामद हुई. महिला SI ने पुलिस के देखते हुए पिस्टलों को फ्लैट की खिड़की से बाहर फेंक दिया था. लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों पिस्टल को दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया. अवैध हथियार रखने के चलते सिटी पुलिस ने नैना कंवल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।