भारत विकास परिषद कोटपूतली शाखा की वार्षिक साधारण सभा व दायित्व धारियों के वार्षिक चुनाव दिनाँक 9 अप्रैल को मित्तल स्माईल केयर पर हुआ।
सभा का आरंभ वंदे मातरम गीत एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल ने की व सभी का स्वागत किया।शाखा सचिव डॉ अरविंद मित्तल ने शाखा द्वारा वर्षपर्यंत किये गए सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रमों की जानकारी दी। शाखा वित्त सचिव श्री नवनीत शर्मा ने शाखा के वर्ष 22-23 का लेखा-जोखा दिया।
चुनाव अधिकारी श्री दिनदयाल जी खंडेलवाल ने सत्र 2023-24 के लिए शाखा दायित्वधारियों के चुनाव संपन्न करवाएं गये । डॉ मनोज गुप्ता को अध्यक्ष,अरविंद शरण बंसल को सचिव एवं श्री अनिल कुमार अग्रवाल को वित्त सचिव निर्वाचित किया गया। सभा में डॉ.वासुदेव गुप्ता, प्रेम गुप्ता,रामकुमार सैनी,उमराव वर्मा,मुकेश गोयल,अशोक गुप्ता,अनिल बंसल,डॉ.अशोक गुप्ता,डॉ.अरविंद मित्तल,डॉ.दीपक मित्तल ,डॉ.निधि गुप्ता,एड.बजरंग शर्मा,चन्द्रकांत गुप्ता,अशोक सुरेलिया ,विनोद गोयल,मनोज नारायण शर्मा ,बहरोड़ शाखा अध्यक्ष व सदस्य ,आदि लोग मौजूद थे। सभा का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।