मध्यप्रदेश: जिला जेल उमरिया में बंदियों ने किया रोजा अफ्तार

By
On:
Follow Us

मध्यप्रदेश: जिला जेल उमरिया में बंदियों ने किया रोजा अफ्तार

उमरिया – जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने बताया कि जेल में परिरुद्ध मुस्लिम बंदियों ने रोजा अफ्तार जेल प्रशासन के नियम का पालन करते हुए नमाज अदा किया। मुस्लिम बंदियों को कार्यक्रम में सम्मिलित कराते हुए हाफिज साहब बिलाल खों ने नमाज पढ़कर एकता की मिशाल प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. नियाज अहमद साहब, डॉ. शहजाद शेख शिक्षक / समाज सेवी, शेख वाहिद, पुलिस आरक्षक व समाजसेवी, इनायत सिद्दकी ,डॉ. मंसूर अली साहब प्रोफेसर, अरसद अंसारी, समाजसेवी, दारूल उलूम कादरिया हलीमिया उमरिया में संचालित समिति के पदाधिकारी जेल में उपस्थित होकर बंदियों को नेक कार्य करने तथा जो गलतियां हुई है, उन्हें सुधार कर नया जीवन जीने की प्रेरणा दिये। कार्यक्रम के अन्त में समाज, राज्य, देश में एकता तथा अखण्डता के लिए आगन्तुक अतिथि सहित बंदियों ने राष्ट्रगान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मो0 शारिब प्रहरी ने किया। जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया तथा जेल में सकारात्मक कार्य जैसे व्यक्तिव्य विकास तथा रोजगार हेतु कम्प्यूटर टाइपिंग प्रशिक्षण में सहयोग के लिए अवगत कराया गया।
बंदीगण कार्यक्रम से अत्यंत प्रसन्नचित रहे। जेल के उप अधीक्षक एम. एस. मरावी, एवं डॉ. एस. के. जैन ने शुभकामनाएं दी। प्रमुख मुख्य प्रहरी शिवशंकर एवं ड्यूटीरत प्रहरी इस कार्यक्रम को अनुशासन में रखकर कार्यक्रम को सफल बनाये ।
उमरिया से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट, 7566569797
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment