मनावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता – लूट का माल सहित चार लुटेरे गिरफ्तार
पुलिस ने लूट के मश्रुका में से 3 लाख 75 हजार रुपये जब्त किये
मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज खान आरके सिंघाना: मुखबिर की सूचना और साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी के आधार पर मनावर पुलिस को 20 दिन पूर्व मनावर मे हुई लूट की घटना में लिप्त चार आरोपी गजेंद्र पिता दिनेश कटारे धार रोड मनावर, सुनील पिता शंकर मसानिया भीलटपुरा मनावर, समर सिंह पिता पोसालिया खेड़ली हनुमान थाना टांडा जिला धार, दयाराम पिता सेकड़िया सिंगार धावडदा थाना टांडा जिला धार को गिरफ्तार करने एवं इनके पास से 3 लाख75 हजार रुपये नगद जब्त करने में सफलता मिली जबकि इनका एक अन्य साथी विनोद पिता मांगीलाल मसानिया खुमानपुरा देवला थाना मनावर फरार बताया जाता है
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 अगस्त की रात लगभग 9 बजे मनावर के कियोस्क बैंक संचालक फरियादी प्रकाश पिता रामगोपाल चोखानी जाति अग्रवाल अपने सहकर्मी किरण के साथ स्कूटी पर बैंक लेनदेन के 4 लाख रुपये बैग में रखकर विंध्यवासिनी कॉलोनी जेलरोड अपने घर जा रहे थे तभी मनावर से शनि मंदिर के पास कच्चे रास्ते पर दो अज्ञात बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार कर स्कूटी से गिरा दिया और बैग छीन कर भाग गए मनावर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 890/ 23 धारा 392 भारतीय दंड विधान का पंजीबद्ध पर विवेचना में लिया धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एसडीओपी मनावर श्री धीरज बब्बर के कुशल मार्गदर्शन में मनावर थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार की टीम को उचित कार्यवाही हेतु लगाया इसी तारतम्य में मनावर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कियोस्क बैंक संचालक प्रकाश चोखानी के मित्र गजेंद्र कटारे से सख्ती से पूछताछ करने पर अपना गुनाह कुबूल किया उसने प्रकाश चोखानी से अच्छी मित्रता होने से उसे प्रतिदिन की दिनचर्या और कियोस्क बैंक कलेक्शन की अच्छी जानकारी थी इसलिए आरोपी गजेंद्र ने अपने उक्त साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया
संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी श्री धीरज बब्बर, मनावर थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार, उ.नि. राहुल चौहान, उ.नि. प्रकाश अलावा,उनि दिलीप तडेवला, सउनि निसार मकरानी, सउनि राजेश हाडा, प्र.आ.बसंत रावत, आरक्षक राघवेंद्र परमार, राहुल बांगर, ललित कुमरावत, लखन निगवाल, साइबर सेल से आरक्षक प्रशांत का सहयोग सराहनीय रहा।