मनावर जनक्रांति न्यूज़ रिपोर्टर फिरोज़ खान आरके सिंघाना
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के देखते हुए धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस को अंतराज्जयीय अवैध फायर आर्म्स तस्कर पवन सिकलीगर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली
थाना मनावर व सायबर सेल धार पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय अवैध फायर आर्म्स तस्कर पवन पिता गुलजार सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर को गिरफ्तार किया।
आरोपी पवनसिंह के कब्जे से 17 नग देशी कट्टे, 01 जिंदा कारतूस व 01 मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 2,84,500/- रुपये जप्त।
आरोपी पवनसिंह थाना मनावर का निगरानीशुदा बदमाश होकर आरोपी पर मध्यप्रदेश राज्य में 10, राजस्थान में 04, दिल्ली राज्य में 02 तथा गुजरात राज्य में 01 कुल 17 अपराध अवैध फायर आर्म्स के पंजीबद्ध है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में आदर्श आचार संहिता के दौरान धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध आग्नैय शस्त्र (हथियार) के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार एवं सायबर शाखा धार प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा को उचित कार्यवाही हेतु लगाया था।
इसी तारतम्य में कल दिनांक 01.11.2023 को अवैध आर्म्स तस्करी की मुखबिर सूचना मिलने पर सायबर सेल व थाना मनावर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कोसवाडा फाटा यात्री प्रतिक्षालय के पास से एक संदेही व्यक्ति पवनसिंह सिकलीगर को मय पेशन प्रो मोटर सायकल के घेराबंदी कर पकड़ा। टीम द्वारा पवनसिंह के बेग की तलाशी लेते उसके बेग में 17 नग देशी कट्टे व 01 जिंदा कारतूस मिला। पवनसिंह से उक्त शस्त्र रखने का वैध लायसेंस मांगते नही होना बताया। सबब थाना मनावर पुलिस ने आरोपी पवनसिंह के कब्जे से अवैध हथियार जप्त कर थाना मनावर में अपराध क्रमांक 1222/23 धारा 25(1), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1 पवनसिंह पिता गुलजारसिंह जाति सिकलीगर उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर जिला धार (म.प्र.)
जप्त मश्रुका का विवरण
1. 17 नग देशी 12 बोर के कट्टे कीमती 2,04,000/- रुपये
कुल मश्रुका कीमती 2,84,5000/- रुपये
2. 01 नग 12 बोर का जिंदा कारतूस कीमती 500/- रुपये
3. 01 हिरो कंपनी की पेशन प्रो मोटर सायलकल कीमती 80,000/- रुपये
सराहनीय कार्यवाही- आरोपी पवनसिंह सिकलीगर को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार, चौकी प्रभारी सिंघाना उनि भूपेन्द्र खरतिया व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, सउनि गौरेलाल शुक्ला, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. राजेशसिंह चौहान, आर. बलराम भंवर, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत, आर. अंकित रघुवंशी, आर. लखन, आर. बाबू व आर. राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी पवनसिंह से अवैध फायर आर्म्स के लाने के संबंध में लगातार पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी कई अवैध फायर आर्म्स गैंग का पर्दाफाश होने की पूर्ण संभावना है।