मनावर में राजेन्दसुरी जैन दादावाड़ी पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम को लेकर साध्वी भगवंतो के पावन सानिध्य में जैन समाज का चल समारोह निकला भंडारी परिवार ने लिया नगर चौरासी का लाभ

By
On:
Follow Us

मनावर = नगर में श्वेतांबर जैन समाज द्वारा दादा गुरुदेव राजेन्द्रसुरीश्वर महाराज का 197 वॉ जन्म तथा 117 वॉ स्वर्गारोहण दिवस मनाया जाएगा।  यहां धार रोड स्थित राजेन्द्रसूरी जैन दादावाड़ी पर आज 15 से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रमों का महा आयोजन हाेगा।जो गुरुदेव आचार्य देवेश विजय जयन्तसेन सूरीश्वर महाराजा तथा गच्छाधिपति आचार्य  विजय नित्यसेन सूरीश्वर महाराजा एवं आचार्य देवेश विजय जयरत्न सूरीश्वरजी महाराज की आज्ञानुवर्ती परम पूज्य सरलमना साध्वीजी स्नेहलता श्रीजी महाराज, सुशिष्या साध्वी तत्वलता श्रीजी महाराज ओर कुसुमलता श्रीजी महाराज आदि ठाणा चार के पावन सानिध्य में मनाई जावेगी।जिसको लेकर सोमवार को लोहार पट्टी स्थित शंखेश्वर पार्शनाथ जैन मंदिर से बैड़ बाजॊ के साथ चल सामरोह निकाल गया।साध्वी महाराज की जगह जगह समाजजनों द्वारा गहुली पूजा कि गई। नगर के सबसे बडे आयोजन को लेकर दादा गुरुदेव के दरबार को भव्य रुप से फूलो से सजाया जा रहा है।मुख्य आयोजन 17 जनवरी बुधवार को होगा जिसमें गुरुपद महापूजन ओर नगर भोज के लाभ स्वर्गीय सुभाष, सचिन,अभिषेक भंडारी परिवार ने लिया है।लाभार्थी अभिषेक भंडारी ने बताया कि यहां नगर में साध्वी महाराज की पावन निश्रा में सभी धार्मिक आयोजन होगे। नगर में गुरु सप्तमी महा महोत्सव को लेकर आज 15 जनवरी सोमवार को

धार्मिक कार्यक्रम के लाभार्थी अश्विन

खटोड़,सचिन खटोड़ परिवार ने लिया। रात्रि में श्रीसंघ मनावर के बच्चों द्वारा फेंसी ड्रेस,नृत्य,नाट्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जावेगी। 16 जनवरी को धार्मिक कार्यक्रम के लाभार्थी राकेश खटोड़, जाजम का चढ़ावा के लाभार्थी राहुल खटोड़,मुनीम बनाने का लाभ रुपेन्द्र, धर्मेन्द सालेचा,गुरुदेव के मंदिर सजाने का लाभ संतोष कुमार डुंगरवाल ने लिया है।ट्रस्ट मंडल के सुमित खटोड़,शेखर खटोड़ ने बताया कि आज कुक्षी के जैन श्रीसंघ द्वारा आगामी 19 फरवरी को भांडवपुर तीर्थ में अति भव्य ऐतिहासिक प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होने जा रहा है इस हेतु आज जैन समाज द्वारा नगर में आमंत्रण पत्रिका की भी यात्रा निकाली गई।श्वेतांबर ओर दिंगबर जैन श्री संघ अध्यक्षों को आमंत्रण पत्रिका दी गई एवं अतिथि द्वारा भांडवपुर तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का आग्रह भी किया गया ।

MP जनक्रांति न्यूज़ फिरोज़ ख़ान आरके

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment