खलील मंसूरी अलीराजपुर : आजाद नगर तहसील मुख्यालय से मात्र 6 से 7 किलोमीटर दूर स्थित दाहोद नेशनल हाईवे रोड से मालपुर और बरझर रोड पर बारिश के समय हथनी नदी पर बनी पुलिया के किनारे बबुल का पेड़ गिर गया था जिसके बाद उसकी टहनियों को सही तरीके से नहीं काटने की वजह से बबुल के पेड़ की कुछ शाखाएं पुलिया के ऊपर आई हुई है और उससे किसी की भी वाहन की दुर्घटना हो सकती है और जन हानि होने की संभावना है रोड और जब पुलिया से दो वाहन एक साथ गुजरते वक्त गलत साइड से ही गाड़ी निकलनी पड़ती है टहनियों की वजह से गाड़ी गलत साइड से निकालते वक्त दूसरी ओर से आ रही गाड़ियों में गाड़ी टकराने की संभावना बनी रहती है।चुनावी दिनों में कई राजनेताओं और कई प्रधासनिक अधिकारी और कर्मचारियों की गाड़िया आती जाती रही है फिर भी किसी ने इस और ध्यान नही दिया की इस पेड़ से कोई भी वाहन इस पेड़ से टकरा सकता है और दुर्घटना हो सकती है और किसी भी आम नागरिक की जान जा सकती है ।किसी भी परिवार का बड़ा नुकसान हो सकता है ।