पानसेमल तहसील के ग्राम मोयदा में शिव भक्तो द्वारा सात दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।आयोजक मंडल और समस्त ग्राम वासियों से मिली जानकारी अनुसार कथा का वाचन कंचन खेड़ी जिला मध्यप्रदेश निवासी आचार्य अनिल शर्मा द्वारा किया जाएगा।धार्मिक आयोजन का शुभारंभ श्री पुष्पदंपुष्पदंतेश्वर महादेव मंदिर मोयदा से भव्य कलश यात्रा के साथ 1 सितंबर 2023 शुक्रवार से होगा और कथा का वाचन 7 सितंबर गुरुवार तक प्रतिदिन
रात्रि में 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा। समापन के दौरान 8 सितंबर शुक्रवार को महाप्रसादी वितरण की जायेगी।आयोजक मंडल सभी ग्रामवासियों द्वारा कलश यात्रा और शिव महापुराण कथा सहित महा प्रसादी वितरण में बड़ी संख्या में पधारने की अपील सभी धर्मप्रेमी जनता से की है।
पानसेमल तहसील जनक्रांति न्यूज़ से संदीप पाटिल