राज्य आनंद संस्थान द्वारा एक निजी पैरामेडिकल कालेज के १०० विद्यार्थियों के साथ एक दिवसीय अल्प विराम कार्यशाला आयोजित

By
On:
Follow Us

 

खंडवा ( जनक्रांति न्यूज ) जावेद एलजी : खंडवा । राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग म.प्र शासन द्वारा शहर के एक निजी पैरामेडिकल कालेज (साई पैरामेडिकल कालेज रामनगर खंडवा )में शुक्रवार 6  अक्तूबर 2023 को सौ छात्र छात्राओं के साथ एक दिवसीय आनंद अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इसमें आनंदपूर्ण  जीवन जीने की कला सिखाई गई । अतिथि के रुप मे डायरेक्टर डा.जगदीश कोगे ने जीवन में सकारात्मक रहने के फायदे बताए। मनीषा पाटील ने हमेशा जीवन में मदद करने वाले के प्रति कृतज्ञता का भाव रखने की बात कही।मास्टर ट्रेनर गणेश कानडे, के.बी. मंसारे ने आनंद की ओर सत्र लिया । नारायण फरकले,काजल इन्दौरे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।अतिथि स्वागत,पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के स्टाफ ने किया प्रतिभागी पंजीयन व मनोरंजक टूल के साथ परिचय हुआ। आनंद विभाग का परिचय विडिओ दिखाया। डिस्ट्रीक प्रोग्राम लीडर के. बी.मंसारे ने कार्यशाला के उद्देश्य पर विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनर एवम जिला संपर्क व्यक्ति गणेश कानडे ने जीवन मे तनाव मुक्त होकर खुशहाल जीवन जीने की विधियो के साथ स्वयं के जीवन मे बदलाव के अनुभव शेयर करते हुए,जीवन का लेखा जोखा सत्र के दौरान मौन का महत्व बताया। सकारात्मक सोच से जीवन मे आगे बढने के उपाय बताए। नारायण फरकले ने फ्रीडम गिलास विधि में पारदर्शी गिलास के माध्यम से दिखावटी मुखौटा हटाकर स्वयं के भीतर झाककर संपर्क सुधार एवम दिशा के बारे में बताया । फरकले ने वास्तविक जीवन शैली मे बदलाव की घटनाओ की शेयरिंग की ।क्षमा करना, माफी मांगना, क्षमा करने से आनंद का संचार होता। प्रेरक विडिओ फिल्म मदद करने से आनंद का संचार होता.है दिखाई गई । काजल इंदौर ने जीवन में मदद की कहानी शेयर की। प्रतिभागीयो ने भी अपने विचार रखे एवं शेयरिंग भी की ।प्रतिभागियो को समापन सत्र मे प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। आभार प्राचार्य धर्मोता नीरज ने माना। इस अवसर पर डा प्रवेश भारद्वाज,चंचल चोपडकर,वंदना शाहू,अमित डामोर,ललिता यादव सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment