लालसिंह बर्मन के समर्थन में पंजाब की कैबिनेट मंत्री गगन मानदिप आज मनावर विधानसभा पहुंची

By
On:
Follow Us
मनावर जनक्रांति न्यूज़ रिपोर्टर फिरोज़ खान आरके सिंघाना                             
मनावर निप्र, उन्होंने एक रोड शो कर उमरबन में जनता से रूबरू होते हुए कहा की लोग परिवर्तन करने को तैयार है सत्ता बदलने को तैयार है और मुझे उम्मीद है कि आपके अपने लालसिंह बर्मन और आप पार्टी  एक अच्छी सरकार है जैसे दिल्ली में चुनी गई अरविंद केजरीवाल जी की सरकार और पंजाबियों ने 117 मेंसे 92 सीट से पंजाब में सरकार बनाई है और ऐसी सरकार एमपी में भी बनेगी देश भक्ति की भावनाएं और ट्राइबल एरिया में विकास करना चाहती है पूरे एरिया में सर्वे हुआ है आप पार्टी का तो जनता के हितों की जो बात करता है आपके बीच में वह लालसिंह बर्मन है इसलिए आप पार्टी ने उन्हें टिकट देकर आपके बीच पहुंचाया है और  अच्छे लोगों को दिलदार लोगों का दर्द समझने वाले है आप पार्टी जो टिकट देती हैं वह सर्वे के आधार पर देती हैं और इस बार दारू की बोतल को छोड़कर पैसों को छोड़कर आपका जो वोट है वह अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए डालें देश के अच्छे भविष्य के लिए डालें डेफिनेटली जो परिवर्तन आएगा और लोगों को अच्छा लगेगा शिक्षा है बिजली है सेहत है हॉस्पिटल बहुत सारा कुछ हम फ्री में देंगे और फर्स्ट क्लास जैसे दिल्ली की चर्चा स्कूलों की चर्चा दुनिया भर में हो रही है वैसे ही जो बिजली है पंजाब और दिल्ली में 80% लोगों के बिजली के बिल नहीं आ रहे जीरो आ रहे हैं बिजली मुक्त है तो यहां पर भी सारा कुछ करेंगे अच्छा रोजगार होगा यात्रा भत्ता लोगों को यहां पर तीर्थ यात्रा बहुत पसंद है जो भी ट्राइबल एरिया की डिमांड है वह पूरी होगी आपका हक और अधिकार की लड़ाई आज तक जो लालसिंह बर्मन लड़ते आ रहे हैं उसे 17 तारीख को तीन नंबर झाड़ू वाला निशान पर बटन दबाकर  विजय बनाइये आपके क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो लालची है बर्मन को अपना मत दीजिए।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment