लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जा रहे प्रयास

By
On:
Follow Us

मनावर, लोकसभा निर्वाचन
2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 25 अजजा (धार-महू) ,विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 199 मनावर के सिंघाना स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 166 ,167,168,169,170,171,172 सिंघाना में विवेक राठौड़, धर्मेंद्रसिंह चौहान,सुश्री सरोज कुशवाह,श्रीमति गायत्री सोलंकी,सुश्री माया शर्मा,श्रीमति लिना शिन्दे ,श्रीमति साधना राठौड़ उक्त सातों मतदान केंद्र के बीएलओ के द्वारा मतदाताओं को मतदान करने में सहायता करने वाली मतदाता पर्चियों का वितरण घर घर जाकर किया जा रहा है।साथ ही मतदाताओं को सिंघाना के मतदान केंद्रों के बीएलओ ,बीएलओ सुपरवाइजर ओमप्रकाश राठौड़ एवम सेक्टर ऑफिसर सेक्टर क्रमांक 16 डी कलमे एवम सेक्टर क्रमांक 17 सेक्टर ऑफिसर एम खान के द्वारा 13 मई 2024 सोमवार को होने वाले मतदान मे सवेरे जल्दी मतदान करने की समझाईश दी जाकर अपील की जा रही है कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर मजबूत लोकतंत्र में सहभागी बने।

मनावर जनक्रांति न्यूज़ फिरोज़ ख़ान आरके सिंघाना

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment