वरिष्ठ नेता रियाज हुसैन खंडवा को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महा मंत्री नियुक्त l
खंडवा जन क्रांति न्यूज जावेद एलजी
खंडवा जिला प्रभारी मसूद जावेद कादरी की रिपोर्ट:_ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में खंडवा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रियाज हुसैन को महा मंत्री पद पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमालिकाजून खरगे की सहमति से उपाध्यक्ष संगठन परभारी राजीव सिंह ने रियाज हुसैन का नियुक्ति पत्र क्रमांक 2946 / 23 दिनाक 18/10/23 को जारी किया l आपकी नियुक्ति पर कांग्रेस के सभी नेताओ ने मुबारक बाद दी कांग्रेस नेता जुनैद कादरी, अहमद पटेल, फरीद खान तथा वाईस ऑफ मीडिया ग्लोबल विग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम मध्य प्रदेश स्टेट अध्यक्ष मसूद जावेद कादरी ने स्वागत कर मुबारक बाद दी