विशाल शोभायात्रा एवं भव्य रूप से मनाई जाएगी निषाद राज जयंती – Sagar

By
On:
Follow Us

बंडा:-दिनांक 05/03/2023 रविवार को रायकवार समाज बंडा की बैठक भोई बाबा देवस्थान पर आयोजित की गई बैठक में निषादराज जयंती मनाने की रूपरेखा तय की गई।
दीपक रैकवार पोस्टमेन ने बताया  की इस बार बंडा विधानसभा की समस्त ग्रामों से समाज बंधुओं को निषादराज जयंती मैं शामिल किया जावेगा। निषादराज जयंती के साथ ही समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा। मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम की रूपरेखा रमेश रैकवार (शिक्षक) द्वारा प्रस्तुत की गई साथ ही उन्हें सम्मान समारोह का प्रभारी बनाया गया। बैठक में मुख्यता भगवानदास रैकवार, प्रकाश रैकवार,शंकर लाल रैकवार (भुंआरी वाले), विनोद रैकवार,राजेंद्र रैकवार,लखन लाल रैकवार(सांदागिर वाले), विष्णु रैकवार,विवेक रैकवार,राजू रैकवार, रजनीश रैकवार
बैठक का संचालन राम रैकवार एवं दीपेश रैकवार ने किया एवं आभार व्यक्त बंडा रायकवार समाज के अध्यक्ष  लखन(बिट्टू)रैकवार ने किया‌‌।
नाम – हिमांशु रायकवार
मो. – 9424647408
तहसील बंडा जिला सागर मध्य प्रदेश
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment