पानसेमल । पानसेमल के समीप मेंद्राणा स्थित राधा कृष्ण धाम में संत प्रवर राजाराम दास महाराज एवं प्रवीण दास महाराज के सानिध्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड पानसेमल द्वारा 1008 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । इस दौरान कई प्रकार की तर्ज पर हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंगी झूम उठे । बजरंग दल प्रखंड संयोजक हरि जाधव ने बताया कि मेंद्राणा स्थित राधा कृष्ण धाम के संतों की मुख्य उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नवरात्र के उपलक्ष में 1008 बार हनुमान चालीसा पाठ संपन्न कराया । जिसमें पानसेमल सहित भमराटा, मेंद्राणा, बालझिरी, शिव टेकड़ी, मेलन, निसरपुर आदि ग्रामों से बजरंगियों ने शामिल होकर संगितमय हनुमान चालीसा पाठ का आनंद लिया । कार्यक्रम के अंत में मिश्री व दूध की प्रसादी वितरित की गई ।
पानसेमल तहसील जनक्रांति न्यूज से संदीप पाटिल
7869458143