शासकीय माध्यमिक एवं हाईस्कूल स्कूल जलगोन में 6 वी से 9 वी तक के छात्र एवं छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण
पानसेमल (जनक्रांति) न्यूज़ संदीप पाटिल: पानसेमल आज जनपद क्षैत्र की शासकीय माध्यमिक एवं हाईस्कूल स्कूल जलगोन में कक्षा 6 टी एवं 9वी की छात्र छात्राओं को निशुल्क 40 साईकिल वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की इस अवसर पर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का बालक बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये ये सराहनीय कार्य है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं जिला महामंत्री विनोद वसावे जी,भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन चौहान जी,पुर्व जिला महामंत्री शयाम बरडे जी,जनपद उपाध्यक्ष लालसिह पवार जी,प्रकाश जोशी जी,जलगोन के वरिष्ठ नेता भगवान सुर्यवंशी जी,सरपंच रंजिता अजय आर्य जी,उपसरपंच रजेसिह राजपूत जी,राजु महाजन जी,नामदेव पाटिल जी एवं कार्यकर्ता गण एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।