मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज खान आरके सिंघाना: नगर में बंकनाथ मंदिर परिसर से अटल दरबार की शाही सवारी निकाली गई जो बंकनाथ मंदिर से होती हुई नाला प्रांगण से होती हुई जवाहर मार्ग से होते हुए गांधी चौराहे से जुनी मनावर होते हुए बंकनाथ मंदिर परिसर में पहुंचेगी जगह जगह पर शाही सवारी का स्वागत किया । शाही सवारी का स्वागत सम्मान राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल और उनकी टीम, राजेश पवार हरीश खंडेलवाल वरिष्ठ पत्रकार बसंत जख्मी जयप्रकाश सेन ने किया और मनावर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने किया सवारी में लोकप्रिय सांसद छतरसिह दरबार, जिला पंचायत सदस्य गोपाल जर्मन, शिवराम कन्नौज,एस डीएम राहुल गुप्ता,टी आई कमलेश सिंगर वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण दादा सोनी प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, भागचंद पाटीदार दीदी रंजना बघेल नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार सहित अनेक राजनेता समाजसेवीउपस्थित थे शाही सवारी नगर भ्रमण किया नगर वासियों द्वारा जगह जगह पर बाबा अटल दरबार के दर्शन किए। प्रसादी वितरित की गई।
शाहि सवारी का स्वागत सम्मान राजनेताओं समाजसेवियों प्रेस क्लब मनावर द्वारा किया गया
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com