धुलकोट से बड़ी ख़बर, ग्राम पंचायत दवाटिया के विश्रामफाल्या में पहली से आठवीं तक की शासकीय माध्यमिक स्कूल है। यहां पर 155 बच्चे दर्ज़ होने के बाद भी शिक्षकों की कमी है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है । अतिथि शिक्षक, एक मास्टर, एक शिक्षिका को सभी बच्चों तीन-तिन कक्षाओं में पढ़ रहे हैं। स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन अफसरों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है
धुलकोट MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट, 9755909143