श्री भागवत महापुराण कथा हुई प्रारंभ निकली कलश यात्रा
पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल । नगर के नयाप्लाट वार्ड क्रमांक 10 में पितरों के मोक्ष हेतु श्री भागवत महापुराण कथा प्रारंभ हुई । कथा प्रारंभ के पूर्व ब्राह्मण द्वारा विधि विधान पूजा अर्चना के साथ कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण किया हुआ था एवं आयोजकों ने महापुराण कथा सिर पर धारण की हुई थी । कलश यात्रा में गायत्री भजन मंडली के सदस्यों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जा रहे थे। सजी-धजे रथ में कथावाचक हभप गोपाल दास महाराज सांजोरिकर एवं संत श्री हरिदास महाराज गोंगवाड़ा विराजमान थे । आयोजक सुरेश रतिलाल महाजन ने बताया सप्ताह भर भागवत महापुराण कथा का रसपान कराया जाएगा । कथा पितरों के मोक्ष हेतु आयोजित की गई है । आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं से कथा श्रवण की अपील की गई।