सिंधी समाज द्वारा 71 वर्ष की परंपरा जारी रहेगी, 71 फीट के रावण के पुतले का होगा दहन

By
On:
Follow Us
खंडवा ( जनक्रांति न्यूज )जावेद एलजी; सिंधी समाज द्वारा 71 वर्ष की गौरवमयी परंपरा अनुसार इस वर्ष भी रावण दहन का रंगारंग भाव पारिवारिक कार्यक्रम स्थानीय नेहरू स्कूल ग्राउंड पर होगा। आतिशबाजी के हैरत अंगेज आइटम सभी का ध्यान आकर्षित करेंगे।
सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सबसे पुराने दशहरा उत्सव की परंपरा इस वर्ष भी गरिमामय ढंग से जारी रहेगी। विगत 71 वर्ष की परंपरा अनुसार सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति श्री पूज्य सिंधी पंचायत के विशेष सहयोग से 24 अक्टूबर मंगलवार शाम 7:00 बजे से नेहरू शाला नेहरू स्कूल ग्राउंड पर यह आयोजन करेगा।
सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति का गठन भी किया गया है,जिसमें अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी,संरक्षक सुंदर दास फतवानी,मेंठाराम पिंजानी,डॉक्टर जी एल हिंदुजा, सचिव नानकराम चंदवानी, कोषाध्यक्ष मोहन दीवान बनाए गए हैं।इसके साथ ही ऑडिटर गोपालदास पमनानी,विशेष सलाहकार ताराचंद जेठवानी, अनिल आरतानी,घनश्याम संतवानी,मनोहरलाल संतवानी ,महेश चंदवानी लिए गए हैं।
उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार लधानी ,सुरेश गुरबानी,अशोक नावानी,चुन्नीलाल नेभनानी, मोहनलाल विधानी,गोवर्धन गोलानी,भीमनदास जीवनानी, संजय सभनानी,गणेश गुरबाणी, किशनलाल कोटवानी,शत्रुघ्न वासवानी,मनोज गैलानी बनाए गए हैं।वहीं सह सचिव राम वासवानी,सह कोषाध्यक्ष किशोर
लालवानी और प्रवक्ता कमल नागपाल मनोनीत किए गए हैं।
इस दशहरा उत्सव समिति में श्री पूज्य सिंधी पंचायत का भी विशेष सहयोग रहेगा।आयोजन को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव श्याम हेमवानी,कोषाध्यक्ष मुकेश चंचलानी और युवा नेता सोनू लालवानी सहित समस्त टीम लगी हुई है।सिंधी समाज दशहरा उत्सव में मुख्य अतिथि सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल रहेंगे वहीं अध्यक्षता कुंवर विजय शाह करेंगे।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment