सिनगौड़ी धान उपार्जन केंद्र का कलेक्टर श्री प्रसाद ने किया औचक निरीक्षण किसानों से चर्चा कर जानी समस्याएं किसानों ने कहा -नहीं है कोई दिक्कत

By
On:
Follow Us

 

एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी ) 

विपणन वर्ष 2023-2024 हेतु जिले भर के चिन्हित उपार्जन केन्द्रों में धान उपार्जन का कार्य अनवरत जारी है। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गुरूवार को विकासखण्ड विजयराघवगढ़ के धान उपार्जन केन्द्र सिनगौड़ी में किये जा रहे धान खरीदी कार्य एवं वहां की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया।

             निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद नें उपार्जन केंद्र में मौजूद किसानों से भी रूबरू चर्चा करते हुए उनसे तुलाई एवं नमी के संबंध में आनें वाली परेशानियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं केन्द्र प्रभारी से केंद्र में अब तक धान का विक्रय  करनें वाले किसानों की संख्या, भुगतान की स्थिति के साथ ही, स्लॉट की बुकिंग एवं धान के परिवहन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

                        कलेक्टर श्री प्रसाद ने उपार्जन केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया  कि निर्धारित मानक के अनुसार  ही धान उपार्जित करें । साथ ही यह सुनिश्चित करें कि केवल किसानों की ही धान खरीदी हो।

            निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला सहित तहसीलदार नितिन पटेल, नायब तहसीलदार पी के वर्मा और मध्य प्रदेश वेयरहाउस कार्पाेरेशन के महाप्रबंधक श्री सेंगर और अन्य अधिकारी एवं कृषक मौजूद रहे

रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 

जिला कटनी मध्य प्रदेश

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment