अलीराजपुर, 26 अगस्त 2023 – मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अधर्म एवं छुआछूत की भावना को समाप्त करने एवं सद्भावना से जोड़ने को लेकर चलाई जा रही स्नेह यात्रा का आज अलीराजपुर जिले में कृषि उपज मंडी प्रांगण में समापन समारोह पूर्वक हुआ । समापन कार्यक्रम का संचालन श्री भूरसिंह भिंडे गायत्री परिवार अलीराजपुर द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में पूज्य संत श्री नित्यशुध्दानंद जी सरस्वती द्वारा समापन कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान की पूजा अर्चना कर संस्कृत श्लोक का वाचन किया गया । पश्चात संत जी द्वारा मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की प्रशंसा करते हुए भगवान से यह कामना की कि उन्हें लंबी उम्र दे और भारत के सभी राज्यों में ऐसे ही मुख्यमंत्री हो। जो संतों को ग्रामीण जनों से यात्रा के माध्यम से मिलाने का काम कराते हैं। अपने उद्बोधन में संत जी द्वारा मुख्य रूप से दो बातों को बताया। पहले यह की मनुष्य को सत कर्म करने से सुख मिलता है। कर्म का अधिकार मनुष्य को ईश्वर द्वारा प्रदत किया गया है और जब मनुष्य अच्छा कर्म करता है तो उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है और दूसरी बात यह की सभी मनुष्य आपस में मिलजुल कर रहे कोई किसी के साथ भेदभाव ना करें। सभी परस्पर एक दूसरे के साथ स्नेह प्रेम भाव रखें । यही मनुष्य के जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। हमारी प्राचीन भारतीय हिंदू संस्कृति पुनर्जन्म पर आधारित है। मनुष्य जन्म बहुत मुश्किल से मिलता है। व्यक्ति सत्कर्म करता है और मनुष्य जीवन में ही कर्म का अधिकार मिलता है । अन्य किसी जन्म में कर्म का अधिकार नहीं मिलता है। भगवत गीता के अनुसार मनुष्य को अपने कर्म करते रहना चाहिए फल की चिंता नहीं करना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ मनुष्य को अपना जीवन यापन करते हुए अपने मोक्ष को प्राप्त करना चाहिए। फल देना ईश्वर का अधिकार है। मनुष्य का कर्म ही उसके पुनर्जन्म के लिए जिम्मेदार होता है । संत जी द्वारा अपने उद्बोधन में आगे बताया गया कि जब भगवान भी किसी से भेदभाव नहीं करता है तो मनुष्य आपस में क्यों भेदभाव करें। इस भेदभाव को भूलाकर सभी मनुष्य उच्च नीच का भाव छोड़कर एक साथ प्रेम स्नेह सद्भावना के साथ अपना जीवन यापन करें। मनुष्य जीवन मैं पाप और पुण्य का मिश्रण है। पशु जीवन में सिर्फ पाप ही होता है। स्वर्ग में कुछ दुख नहीं होता । स्वर्ग में आप कोई कर्म नहीं कर सकते। इसलिए इसी संसार में रहकर अच्छे कर्म करने का अधिकार ईश्वर द्वारा दिया गया है स उससे निभाएं और अच्छे फल की प्राप्ति करें स मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री दीपक जगताप द्वारा पूज्य संत जी का परिचय कराया गया और यात्रा के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा कहां गया कि स्नेह यात्रा लोगों को आपस में प्रेम भाव से रहने की सीख देने का काम करती है और इस यात्रा का आज समापन हो रहा है। यह यात्रा दिनांक 16 अगस्त 2023 से मां नर्मदा के तट पर स्थित ग्राम ककराना से होती हुई जिले के सभी छह विकासखंड में लगभग 125 गांव में संतो द्वारा सत्संग कार्यक्रम किया गया स इस कार्यक्रम में संपूर्ण जिले में हर एक गांव से लगभग 150 व्यक्तियों ने भाग लिया इसमें सभी गणमान्य नागरिक ग्रामीण जन स्कूली छात्र सामाजिक कार्यकर्ता आदि सम्मिलित हुए इस यात्रा में विभिन्न संगठनों के माध्यम से अपना सहयोग प्रदान किया गया। इनमें गायत्री परिवार हार्मफुल ने संस्था तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं ने सहयोग प्रदान किया। समापन कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग का भी सहयोग रहा। पूज्य संत श्री घनश्याम दास जी महाराज पंचमुखी हनुमान मंदिर अलीराजपुर द्वारा भी सत्संग किया गया और उपस्थित गणमान्य नागरिकों को भेदभाव भुलाकर सत्कर्म करते हुए जीवन यापन करना चाहिए कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोगी व्यक्तियों को प्रमाण पत्र भी पूज्य संत जी द्वारा प्रदान किया गया। अंत में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगताप द्वारा संत जी का एवं सभी उपस्थित नागरिकों का आभार माना।
एमपी जन क्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
7974063831