हथनी नदी पर बने स्टॉप डेम में बोरी बंधान कर जल रोकने का प्रयास विफल
लोहे के गेट चोरी हो चुके हैं जिस कारण रेत की बोरियां भरी जा रही थी
आम्बुआ बरसात का मौसम लगभग समाप्त हो जाने के बावजूद नदी नालों में बने स्टॉप डैमो को बंद नहीं किए जाने के कारण पानी व्यर्थ में बह कर जा रहा है यह स्थिति क्षेत्र में अनेक स्थानों पर बनी हुई है ग्राम पंचायत बोरझाड़ द्वारा स्टॉप डेम को बंद किए जाने का प्रयास प्रारंभ किया गया लोहे के गेट चोरी हो जाने के कारण अब बोरी बंधान किया जा रहा है।जाते-जाते इतनी अधिक वर्षा हो गई कि सूखे की स्थिति में जाते क्षेत्र को अतिवृष्टि में बदल गई सुखे तथा खाली पड़े नदी नालों कुओं तालाबों को लबालब भर दिया जिस कारण भविष्य में जल संकट से राहत की उम्मीद बंधी है वर्तमान में तालाब ओवरफ्लो हो रहे हैं तो नदी नालों में भरपूर पानी बह रहा है जिसे अभी तक रोका नहीं गया है राज एक्सप्रेस ने इस और ध्यान आकर्षित करते हुए 10 अक्टूबर के अंक में व्यर्थ बह रहा है नदी नालों का जल शीर्षक ग्राम पंचायत द्वारा हथिनी नदी पर बने स्टॉप डेम को बंद करने का कार्य 10 अक्टूबर को ही प्रारंभ कर दिया गया। पता चला की नदी पर 80 के दशक में बने स्टॉप डेम के लोहे के गेट विगत महीनो अज्ञात चोर उठा ले गए जिसकी लिखित सूचना थाने पर दी गई मगर रिपोर्ट नहीं की गई थी 12 में से 10 गेटों के ऊपर नीचे के 20 पल्ले चोरी गए। इधर आचार संहिता लग जाने का पंचायत हवाला दे रही है जिस कारण गेट निर्माण नहीं कराऐ जा सके। आगामी दिनों में गेट निर्माण कराया जाना है इस कारण वर्तमान में बोरियों में रेत भरकर स्टॉप डैमो के गेट को भरा जा रहा है यह जुगाड़ कारगर होता इसके पूर्व जैसे ही ही शेष लोहे के बचे गेट लगाए। पानी की आवक अधिक होने से रेत की बोरियों ने पानी का दबाव नहीं झेल पाया तथा भरा हुआ स्टाप डैम का पानी फिर बह निकाला जिस कारण जुगाड़ कर रही पंचायत की मेहनत बेकार गई पंचायत द्वारा पुनः प्रयास किया जाएगा आगामी दिनों में क्या स्थिति बनती है यह पता चल सकेगा।