भारतीय बाजार में स्कूटरों की डिमांड काफी ज्यादा है. इस सेगमेंट में लोग भले ही एक्टिवा को ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन अगर कोई स्कूटर एक्टिवा को टक्कर देता है तो वो है TVS Jupiter, जिसकी देश में बहुत फैन फॉलोइंग है. अगर आप भी स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको सिर्फ 25,000 रुपये में TVS Jupiter खरीदने का तरीका बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़े- Nexon की धज्ज्जिया मचा देंगी Maruti की दमदार माइलेज SUV, झक्कास फीचर्स भी है मौजूद, देखे कीमत
Table of Contents
शानदार माइलेज और दमदार इंजन
TVS जुपिटर इस समय पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है जो कि एक सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 109.7cc इंजन के साथ आते हैं. ये इंजन स्कूटर को 7500 rpm पर 7.9PS की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.8Nm का टॉर्क देता है. माइलेज के मामले में भी TVS जुपिटर काफी किफायती है और ये आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है.
ये तो हुई शोरूम कीमत…
भारतीय बाजार में इस समय TVS जुपिटर की बिक्री काफी अच्छी चल रही है, वहीं इसकी कीमतें देश में 70,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच देखी जाती हैं. अगर आपका बजट कम है तो आप सेकेंड हैंड स्कूटर की तरफ जा सकते हैं. आगे हम आपको ऐसे ही एक सेकेंड हैंड स्कूटर की जानकारी दे रहे हैं.
यह भी पढ़े- Tata की धमाल मचाने आ रही एक साथ 2 SUV, दोनो में कई है समानताये और अंतर, जानिए
सिर्फ 25 हजार रुपये में ऐसे करें खरीदारी
दरअसल, ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर इस समय एक 2015 मॉडल का TVS जुपिटर स्कूटर लिस्टेड है जिसे अब तक सिर्फ 27,000 किलोमीटर ही चलाया गया है. स्कूटर की कंडीशन काफी अच्छी बताई जा रही है और मालिक ने इसकी कीमत सिर्फ 25,000 रुपये रखी है. अगर आप चाहें तो इसे सिर्फ 25 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.