5 लाख रु में ढूंढने से भी नहीं मिलेंगी ऐसी दमदार कारे, शानदार फीचर्स के साथ माइलेज भी झन्नाटेदार

By
On:
Follow Us

भारतीय कार बाजार में एंट्री लेवल कारों की सबसे ज्यादा डिमांड है. ये कारें किफायती कीमत में मिलती हैं और अच्छी माइलेज देती हैं. इस सेगमेंट की दो पॉपुलर कारें Maruti Alto K10 और Renault Kwid हैं. ये दोनों ही 5 सीटर कारें हैं, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में आती हैं. बता दें कि लंबी दूरी के सफर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों को चलाने में कम थकान होती है.

यह भी पढ़े- ऑटोसेक्टर में धमाका करने आने वाली 5 धांसू SUV, आते ही करेंगी मार्केट पर राज, देखिये

अगर आंकड़ों की बात करें तो अप्रैल 2024 में Maruti Alto की 9043 यूनिट्स बिकीं. वहीं Renault Kwid की कुल 977 यूनिट्स बिकीं. कंपनी Alto K10 में CNG इंजन का विकल्प भी देती है. इसका सीएनजी वर्जन 6.85 लाख रुपये (ऑन-रोड) में आता है. वहीं इसका बेस पेट्रोल वेरिएंट 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलता है. वहीं Kwid स्पोर्ट्स वेरिएंट में आती है. इसका बेस वेरिएंट 4.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है.

Maruti Alto K10

  • यह कार 4 और 5 सीटर दोनों विकल्पों में आती है.
  • मारुति ऑल्टो K10 शहरों और भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए बेहतरीन है.
  • इसकी लंबाई 3530 मिमी, चौड़ाई 1490 मिमी और ऊंचाई 1520 मिमी है.
  • इसका ग्राउंड क्लियरेंस 167 मिमी है, जो खराब रास्तों और पहाड़ों पर इसे चलाने में मदद करता है.
  • इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर है, जो तेज रफ्तार में गाड़ी मोड़ते समय सेंसर से कार के चारों टायर को कंट्रोल करने में मदद करता है.
  • कंपनी का दावा है कि यह कार सीएनजी पर आसानी से 31.59 किमी/kg तक का माइलेज देती है. वहीं इसका पेट्रोल इंजन 24.39 kmpl तक का माइलेज देता है.
  • सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
  • यह कार 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है.

Renault Kwid

  • Renault Kwid की टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटा है.
  • इसकी लंबाई 3731 मिमी है, जिसे नियंत्रित करना आसान है.
  • यह कार कम जगह से आसानी से मुड़ जाती है.
  • इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है, जो गाड़ी को पीछे करने में आसान बनाता है.
  • हाईवे पर इसे नियंत्रित करने में मदद के लिए हिल स्टार्ट असिस्ट दिया गया है.
  • कार में 999 सीसी का इंजन है, जो 67bhp पावर और 91Nm टॉर्क देता है.
  • इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं.
  • इस स्टाइलिश कार का हाई क्लास इंटीरियर है, जो 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है.
  • सेफ्टी के लिए इसमें चार एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है.
  • ड्यूल टोन कलर ऑप्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी हैं.
  • यह कार C-शेप्ड LED लाइट्स के साथ आती है.
  • कwid में 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

दोनों ही कारें अपने आप में बेहतरीन हैं. चुनाव आपकी जरूरत और

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment