१.इनाम के तौर पर नवीन ने प्रत्येक होकि खिलाड़ी को ५-५ लाख रुपए दिए ।
२.राज्य में आरंभ होगा वन हेल्थ कार्यक्रम।
३.माहांगा डबल मर्डर केस में विधायक प्रताप जेना को जायेगा कोर्ट समन।
४.विधायक प्रताप जेना ३१ अक्टूवर को हाजिर होंगे कोर्ट में।
५.ओडिशा से लोकसभा चुनाव लडेंगे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान।
६.दिसंबर में खत्म होगा पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर परिक्रमा प्रकल्प कार्य
७.भद्रक स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से युद्धपोत विध्वंसक मिसाइल का परीक्षण संपन्न।
८.कटक सरकारी कैंसर अस्पताल में सरकारी कर्मचारी की लापरवाही, ड्यूटी में भी शराब सेवन।
९.माओवादियों से मुकाबले के लिए ओडिशा सरकार ने केंद्र सरकार से मांगा हेलिकॉप्टर तथा मोबाइल टावर।
१०.नबरंगपुर: सदियों पुरानी परंपरा को पीछे भूलकर, ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एक युवा लड़की ने अपने पिता की चिता को अग्नि दी और उनके अंतिम संस्कार के दौरान सभी परंपरा किए।
११-तूफान आने के पहले सरकार ने मुकाबले की तैयारी की।