Punch की धूम! 6 महीने में बिकी 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ में माइलेज भी जबरदस्त, देखे कीमत

By
On:
Follow Us

टाटा पंच की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. भले ही मई के महीने में ये कार नंबर-1 से नंबर-2 की पोजीशन पर आ गई लेकिन पिछले 6 महीनों में इसकी डिमांड इतनी तेज रही है कि इसकी बिक्री का आंकड़ा 1 लाख यूनिट के पार चला गया है. दिसंबर 2023 से पंच की बिक्री ने जो रफ्तार पकड़ी है वो अभी तक रुकी नहीं है. दिसंबर 2023 से मई 2024 तक इसकी कुल 105,857 यूनिट्स बिक चुकी हैं. आपको बता दें कि पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है.

यह भी पढ़े- Hunter 350 को करारी टक्कर देंगी Yamaha की दमदार धांसू लुक और दमदार माइलेज वाली बाइक, शानदार फीचर्स भी…

टाटा पंच की बिक्री (6 महीने)

महीनाबिकी हुई गाड़ियां
दिसंबर 202313,787
जनवरी 202417,978
फरवरी 202418,438
मार्च 202417,547
अप्रैल 202419,158
मई 202418,949
कुल105,857

पिछले 6 महीनों की बिक्री पर गौर करें तो दिसंबर 2023 में 13,787 यूनिट, जनवरी 2024 में 17,978 यूनिट, फरवरी 2024 में 18,438 यूनिट, मार्च 2024 में 17,547 यूनिट, अप्रैल 2024 में 19,158 यूनिट और मई 2024 में 18,949 यूनिट बिकीं. यानी इन 6 महीनों में कुल 105,857 यूनिट्स बिकी. पिछले 6 महीनों में इसकी सबसे ज्यादा बिक्री अप्रैल में 19,158 यूनिट रही. वहीं, इन 6 महीनों में इसकी मासिक औसत बिक्री 17,643 यूनिट रही.

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

टाटा पंच में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है. इसका इंजन 6000 rpm पर 86 PS की अधिकतम पावर और 3300 rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है. टाटा पंच मैनुअल ट्रांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. टाटा पंच लगातार भारत की टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में भी बनी रहती है.

यह भी पढ़े- Maruti की दमदार इलेक्ट्रिक SUV मचाएंगी धमाल, तगड़े फीचर्स के साथ लुक भी होंगा शानदार

सेफ्टी के मामले में भी अव्वल

सेफ्टी के मामले में टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है. टाटा नेक्सॉन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्र

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment