DRRMLIMS Recruitment: नर्सिंग कर रहे अभ्यर्थियों को खुशखबरी है क्योकि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर के 665 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम 21 अप्रैल 2024 तक है तो आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- Bank Bharti : सहकारी बैंक में निकली बम्पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास, ऐसे करे आवेदन
DRRMLIMS भर्ती में पदों की संख्या
नर्सिंग ऑफिसर के इसमें कुल 665 पद है जिसमे से की अनरिजर्व 252 पद, एससी 143 पद, एसटी 12 पद, ओबीसी 177 पद और ईडब्ल्यूएस के 81 पद है.
DRRMLIMS भर्ती में शैक्षणिक योग्यता
नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए योग्यता कि बात करे तो बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/ बीएससी/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जीएनएम किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी का नर्सिंग कॉउंसिल में रजिस्टर्ड होना जरुरी है, इसी के साथ में उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए कुछ श्रेणी के लिए छूट दी जा सकती है.
यह भी पढ़े- Pashudhan Bima yojana: इस योजना से मात्र 376 रुपये में होंगा पशुओ का बिमा, ऐसे करे आवेदन
DRRMLIMS भर्ती का आवेदन शुल्क
इसके लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जाकर किया जा सकता है और आवेदन का शुल्क 1180 रुपये, एससी/ एसटी वर्ग के लिए 708 रुपये और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।