Pashu Chara Lone: सरकार बहुत सी योजनाए कृषि के लिए और कृषि से जुडी योजनाए चलाते रहते है. ऐसे में आपको बता दे की सरकार द्वारा गर्मी में पशु के चारे के लिए दुधारू पशुओं से दूध का उत्पादन के लिए पशुपालकों को महंगे चारेखरीदने के लिए आर्थिक सहायता देती है. किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही पशु क्रेडिट कार्ड से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. कैसे आइये जानते है.
Table of Contents
पशु चारा खरीदने के लिए मिलेंगा इतना लोन
आपको बता दे की पशु क्रेडिट कार्ड से पशुवो के चारे के लिए एक किसान को 1 लाख 60 हजार रुपए अधिकतम सरकार द्वारा दिए जाते है. इसके लिए आपको बता दे की इस योजना से 7 % का ब्याज दिया जाता है. इसमें गाय के चारे के लिए 15 हजार व भैंस के चारे के लिए 18 हजार रुपए का लोन दिया जाता है. वही सही समय पर नियमित क़िस्त भरने से 3% ब्याज में छूट भी दी जाती है. यानी की यह ब्याज आपको 4% ही पड़ेंगा।
पशु चारा लोन के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थानीय निवास का प्रमाण पत्र
- जमीन दस्तावेज
- पासपोर्ट फोटो
- बैंक खता क्रमांक
पशु चारा लोन के लिए आवेदन
पशु क्रेडिट कार्ड से पशुवो के चारे के लिए आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट samast.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. या जिला नोडल अधिकारी (उप संचालक, पशुपालन एवं डेयरी)/ पशु चिकित्सा संस्था, दुग्ध सहकारी समितियों या फिर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति से कर सकते है या जानकारी ले सकते है.