हर साल की तरह, इस साल भी Apple सितम्बर महीने में अपना लेटेस्ट iPhone लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले ही कई तरह की लीक रिपोर्ट्स सामने आने लगती हैं, जिनमें इन फोन्स के बारे में जानकारी दी जाती है. कुछ ऐसी ही रिपोर्ट्स iPhone 16 सीरीज को लेकर भी आ रही हैं.
यह भी पढ़े- कम बजट में दमदार कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका, iPhone का फीचर्स भी है मौजूद
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस बार iPhone 16 SE और SE Plus भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है. लेकिन स्टैंडर्ड iPhone 16 फोन्स के साथ कंपनी iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max भी लॉन्च करेगी. इनके कुछ खास फीचर्स के बारे में अब जानकारी सामने आई है.
iPhone 16 Pro सीरीज में क्या होगा खास?
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 Pro सीरीज में आपको कहीं भी कोई बटन नहीं मिलने वाले हैं. कंपनी फिजिकल बटन्स की जगह कैपेसिटिव बटन्स दे सकती है, जो हैप्टिक रिस्पांस के साथ आएंगे. ये बटन प्रेशर को सेंस करके असली बटन्स की तरह काम करेंगे. इसके अलावा कंपनी एक खास बटन भी दे सकती है, जिसकी मदद से आप झटपट वीडियो कैप्चर कर सकेंगे.
बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी और नया कैमरा
अगर लीक्स सही हैं, तो कंपनी iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले दे सकती है. बड़ी स्क्रीन साइज से यूजर्स को बेहतर व्यूइंग और गेमिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा. iPhone 16 Pro मॉडल्स में A18 Pro चिपसेट दिया जा सकता है. दोनों ही वर्जन्स में दमदार बैटरी मिलेगी. प्रो मैक्स मॉडल में 4676mAh की बैटरी दी जा सकती है. वहीं प्रो मॉडल की बैटरी कैपेसिटी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. iPhone 16 Pro Max में सुपर टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. वहीं iPhone 16 Pro में 5X ऑप्टिकल जूम मिल सकता है. इसके अलावा, Apple एक एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है, जिसकी मदद से इमेज क्वालिटी को और बेहतर बनाया जा सकता है. प्रो वर्जन में कंपनी 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस