Alirajpur कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

By
On:
Follow Us


अलीराजपुर,- विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत ईव्हीएम स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने किया। उन्होंने मतगणना स्थल पर मतों की विधानसभा वार की जाने वाली मतों की गणना हेतु की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना कक्ष में मतगणना हेतु बैठक व्यवस्था, डाक मत पत्रों की गणना, व्हीव्हीपेड पर्चियों की गणना हेतु किये जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना दिवस पर किये जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों का जायजा भी लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना में लगने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं एजेंटों के लिए चाय नाश्ते हेतु सुबह 9 बजे एवं भोजन हेतु दोपहर 1 बजे का समय निर्धारित रहेंगा। रिटरिंग ऑफिसर द्वारा जारी कार्डधारक ही चाय, नाश्ता एवं भोजन लेकर मतगणना स्थल पर प्रवेश कर सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र वार बनाए गए मतगणना कक्षों में मतगणना कर्मचारियों के प्रवेश, अभ्यर्थियों के एजेंटों, मीडिया कर्मियों के प्रवेश हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसआर सेंगर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, रिटर्निंग आफिसर 191 अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, रिटर्निंग आफिसर 192 जोबट श्री वीरेन्द्र सिंह, एसडीओपीगण सहित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गण उपस्थित थे।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment