![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi6iOAsnGQ5jmDRYHb4QCPImanlZ-euKcwbpmzHMvWMxQ5fjw4dvS6SPPlmTEcAvuw8cASe8LxAvFgmor27TXOJ0y4Cm6SfgCRHMft4TgZSs1dtZt-oDiMHcvDe3w4ndCEiCZMruxQhbIbkjRt08IOKKbXttaLz5QXEyqifNU_7-FIxAKqJz5YzXsGd_c6Z/w640-h376/WhatsApp%20Image%202023-08-16%20at%201.12.41%20PM.jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgwkA3Wn22KzPwfbGLCEdcy8N-kS0H8ZtHM2QJ2dRyMIneCyDGKNezggplKP3HPbd0apcZzDX4Y6nYZGM45sxfSnxhkaKDKs-inD_TYFf-CbV13n_sd-xsbkCDVZqhaFStCrWd4vHjlhx4JNZqpviObaXa0rpD9lR_nTj2Y7T40fLAF22KGAHhHdK_B7Lmu/w640-h370/WhatsApp%20Image%202023-08-16%20at%201.12.39%20PM.jpeg)
आलीराजपुर हिन्दू युवा जनजाति संगठन आलीराजपुर ने स्वतंत्रता दिवस पर मध्यप्रदेश के यशस्वी प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जी चौहान ने जिला कार्यालय पर झंडा वंदन किया। प्रदेशाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे। सभी देशवासियों व क्षेत्रवासियो स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उसके पश्चात् प्रदेशाध्यक्ष ने झंडा चौक, पर स्कूली बच्चों को चोकलेट वितरण की। उसके जिला अध्यक्ष रोशन पचाया ने संगठन के कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। हिन्दू युवा जनजाति संगठन आलीराजपुर के जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त तोमर ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी उसके बाद कन्या आश्रम में बच्चों को चोकलेट वितरण किया । जिसमें जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, जिला उपाध्यक्ष मगन चौहान, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त तोमर, नानपुर मंडल उपाध्यक्ष सुरपाल चौगड़़, चांदपुर मंडल उपाध्यक्ष सरदार डुडवे,पप्पू चौहान, कैलाश पटेल, सचिन योगी, सुंजाल योगी, मनोज किराड़, सुरेश कलेश, लोकेश, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हिन्दू युवा जनजाति संगठन आलीराजपुर जिला सह मीडिया प्रभारी राजू डावर ने दी।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर