अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न कराये जानें के उददेश्य से संपूर्ण जिलें में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जाकर उनके विरूद्ध प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही की जा रही है। अलीराजपुर पुलिस टीम के द्वारा संपूर्ण जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। हर आने-जाने वाली पर नजर रखी जा रही है। 15 इण्टर स्टेट एवं 08 अंतरजिला चेक पोस्टों के माध्यम से लगातार वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
संपूर्ण मध्यप्रदेश मे चुनाव आयोग के द्वारा दिनाक 09 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। आदर्श आचार संहिता दिनांक से अलीराजपुर पुलिस के द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही की गई है तथा आदर्श आचार संहिता का कढाई से पालन करवाया जा रहा है-
प्रतितबंधात्मक कार्यवाही-आदर्श आचार संहिता के दौरान कुल- 1512 व्यक्तियों पर अंतिम बाउण्ड औव्हर की कार्यवाही की गई है, ताकि ये व्यक्ति चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गडबडी न करने पाये।
जिलाबदर की कार्यवाही- 28 बदमाशों को अलीराजपुर जिले की राजस्व सीमाओं से पृथक करनें हेतु जिलााबदर की कार्यवाही की गई है।
अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही- 11 आग्नेय हथियार जिनमें देशी कटटे, बंदूक एवं पीस्टल तथा 23 फालिये जप्त किये गये हैं। ज्ञात हो कि दिनांक 22.10.23 को थाना चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये इण्टर स्टेट चेक पोस्ट बिजोरिया में 03 बदमाशों से 03 कटटे एवं 1 मो0सा0 चैकिंग के दौरान जप्त कि गई है।
वारण्ट तामीली-आदर्श आचार संहिता के दौरान कुल- 268 वारण्टों को तमीली कराई गई, जिसमें से कंई वर्षों से फरार ईनामी बदमाशों को गिरफतार करनें में सफलता अलीराजपुर पुलिस को मिली है।
वल्नेरेबल क्षेत्र मे कार्यवाही-थाना नानपुर क्षेत्रान्तर्गत 04 वल्नेरेबल क्षेत्र घोषित किये गये है, जिनमें 03 प्रभावित करने वाले बदमाशों पर धारा 110 जाफौ एवं 1 के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई है।
चैक पोस्ट पर कार्यवाही- संपूर्ण जिले को 15 इण्टर स्टेट एवं 07 अंतरजिला चेक पोस्टों के द्वारा सील किया गया है। उक्त चैक पोस्टों पर अबतक करीबन 20 हजार से अधिक दो/चार पहिया वाहनो की चैकिंग की गई है। ज्ञात हो कि अलीराजपुर पुलिस की चैकिंग कार्यवाही अबतक 6,86,900 नगद, 21.422 किग्रा सोना/चांदी कीमती 13,67,020रू, करीबन 09 लाख रूपये की अवैध शराब, अवैध शराब मे प्रयुक्त 03 वाहन कीमती करीबन 21 लाख रूपये के जप्त किये गये हैं।
अवैध शराब पर कार्यवाही- आचार संहिता के दौरान अबतक कुल 392 प्रकरण अवैध शराब के बनाये गये हैं, जिसमें करीबन 29500 लीटर देशी/विदेशी शराब कीमती 91 लाख् रूपये की जप्त कि गई है। अवैध शराब परिवहन के अंतर्गत करीबन 45 लाख रूपये के 06 वाहन भी जप्त हुये हैं।
चुनाव हेतु सुरक्षा व्यवस्था-
कुल- 610 मतदान केन्द्र है, जिसमें से 110 क्रिटीकल मतदान केन्द्र है। इन मतदान केन्द्रों पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार फोर्स डिप्लायमेण्ट प्लॉन के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई जायेगी। सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला पुलिसबल-468, कोटवार-674, जिला होमगार्ड-94, एसएएफ- 1 कंपनी, आबकारी बल-20 का स्थानीय बल एवं बाहर से प्राप्त बल मे 07 कंपनियां केन्द्रीय सुरक्षा बल, 500 गुजरात होमगार्ड, 80 रेल्वे पुलिस एवं 48 डीजीपी रिजर्व बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा।
64 सेक्टर पुलिस मोबाईल, 12 क्यूआरटी टीमें भी चुनाव के दौरान तैनात रहेगी।
½ सीआरपीएफ कंपनी का बल इव्हीएम सुरक्षा मे 24 घण्टें तैनात रहेगा।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस की विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर संपूर्ण तैयारियॉं लगभग अंतिम चरण मे है। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। मै पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास अलीराजपुर जिले की सम्पूर्ण आमजनता से अपील करता हूं, कि लोकतंत्र के इस पर्व मे सभी अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनावे। निर्वाचन सम्पन्न कराना एक अतिमहत्वपूर्ण कार्य है, जिसे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भय रहित एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिये हम सब कटिबद्ध हैं।
एमपी जनक्रांति न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर