Iphone की डिमांड काम करने वाले Oneplus के दमदार स्मार्टफोन पर मिल रहा भर-भरकर डिस्काउंट,कैमरा भी है लाजवाब

By
On:
Follow Us

वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी (Good news for OnePlus smartphone lovers)! अगर आप एक दमदार और प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो वनप्लस आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. खासकर अभी One Community Sale चल रही है, जहां कई वनप्लस स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स मिल रही हैं. इनमें से सबसे ज्यादा धमाका है कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 पर मिल रहे डिस्काउंट पर.

यह भी पढ़े- Fortuner का तख्ता पलट देंगी Nissan की सॉलिड SUV, धांसू इंजन और शानदार फीचर्स से करेंगी राज

वनप्लस 12 पर बंपर डिस्काउंट (Huge discount on OnePlus 12)

OnePlus ने दिसंबर 2023 में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 लॉन्च किया था. इस फोन में कंपनी ने दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 1TB तक की स्टोरेज दी है. अगर आप अपने फोन से अपने दोस्तों के बीच धूम मचाना चाहते हैं, तो OnePlus 12 आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.

अभी खरीदने का सुनहरा मौका (Golden opportunity to buy now)

प्रीमियम स्मार्टफोन की कैटेगरी में आने वाले OnePlus 12 को अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शानदार डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है. लॉन्च के करीब 6 महीने बाद ही इस फोन की कीमत में लगभग 9 हजार रुपये की कमी आई है. आइए अब OnePlus 12 के ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

OnePlus 12 की कीमत और ऑफर्स (Price and offers of OnePlus 12)

Flipkart पर OnePlus 12 के 512GB वेरिएंट को 69,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन कंपनी ग्राहकों को इस पर 13% से भी ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट ऑफर के साथ आप OnePlus 12 को सिर्फ Rs 60,631 में खरीद सकते हैं.

अगर आपका बजट थोड़ा कम है, तो Flipkart ग्राहकों को नो कोस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रहा है. आप इसे हर महीने सिर्फ Rs 10,106 की आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं. अगर आप इस स्मार्टफोन को Flipkart Axis Bank Card से खरीदते हैं, तो आपको 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है.

OnePlus 12 के धांसू फीचर्स (Amazing features of OnePlus 12)

  • 6.82 इंच का बड़ा और दमदार डिस्प्ले (Big and powerful 6.82 inch display)
  • LTPO AMOLED डिस्प्ले पैनल (LTPO AMOLED display panel) साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, HDR10+ और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस (120Hz refresh rate, Dolby Vision, HDR10+ and 4500 nits peak brightness)
  • लेटेस्ट Android 14 (Latest Android 14)
  • दमदार 4nm प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (Powerful 4nm processor Snapdragon 8 Gen 3)
  • 1TB तक स्टोरेज और 16GB तक रैम (Up to 1TB storage and 16GB RAM)
  • बेहतरीन कैमरा – पीछे की तरफ 50MP + 64MP + 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा (Triple camera setup with 50MP + 64MP + 48MP sensors on the rear and 32MP front camera)
  • 5400mAh की दमदार बैटरी साथ ही 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Powerful 5400mAh battery with 100W
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment