Beetal Bakri Palan: हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ खेती बड़े व्यापक स्तर पर की जाती है, खेती के साथ साथ पशुपालन मुर्गी पालन और बकरी पालन का भी व्यवसाय लोग करते है. अगर आपका भी विचार बकरी पालन करने का है. तो हम आपके लिए आज हम आपको जिस खास नस्ल की बकरी के पालन के बारे में जानकारी लेकर आये है, वह है बकरी की बीटल नस्ल है. जो इन दिनों पशुपालको के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुयी है। इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है जिसके चलते है यह इतनी महंगी बिकती है। तो आइये जानते इन नस्लों के बकरियों के बारे में…
यह भी पढ़े- Bakri Palan: बकरियों की सोनपरी है यह बकरी! कीजिए बकरियों की इस नस्ल का पालन, होंगी तगड़ी कमाई
Table of Contents
बीटल नस्ल बकरी की पहचान
बीटल नस्ल की बकरी की पहचान की बात करे तो इस बकरी के कान लम्बे होते है और इसका शरीर बड़े आकार का होता है, वही इसका मुख्यतः रंग काला होता है. और सफ़ेद धब्बे भी होते है. इसके सींग चपटे और ऊपर की तरफ होते है. और इसके व्यस्क नर बकरे का वजन 60 से 65 किलो तक हो जाता है।
बीटल नस्ल के बकरी का पालन
बीटल नस्ल के बकरी के पालन की बात करे तो इसका पालन सामन्यतः अन्य बकरी के जैसा ही होता है. इनको बिना नमी वाली जगह पर पलना चाहिए। इस नस्ल की बकरी का पालन घर के आगे खुटा ठोक कर भी किया जा सकता है. इस नस्ल की बकरिया 2 से 4 लीटर तक दूध दे सकती हैं। यह बकरी एक साल में 4 बच्चे तक दे देती है।
यह भी पढ़े- Cow Breed: गाय की इस नस्ल की होती है 40 से लेकर 80 लीटर तक दूध देने की क्षमता, जानिए इसके बारे में..
बीटल नस्ल के बकरी की कीमत
कीमत की बात करे तो इस नस्ल के बकरे की कीमत 25 हजार रु से लेकर 35 हज़ार रु तक जाती है. वही इस बकरी का पालन बड़े पैमाने करे तो लाखो रु की कमाई की जा सकती है. और इसे पंजाब और हरियाण में पाला जाता है और यह बकरी डिमांड में भी रहती है.