दुर्गा माता मंदिर पर एकत्रित होकर शिवाजी महाराज जन्मोत्सव शोभा यात्रा प्रारंभ किया एवं रथ पर सवार होकर शिवाजी महाराज की मूर्ति पर पुष्प हार चढ़ाकर शोभा यात्रा प्रारंभ किया डीजे पर झूमते हुए शिवाजी महाराज की जय कारा लगाते हुए सभी समाज के लोग बहुत आनंद के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए दुर्गा मंदिर से मेन रोड होते हुए नया प्लाट चौराहा से उत्तर गली होकर शोभा यात्रा को बढ़ावा दिया
जगह जगह पर शिवाजी महाराज की पुष्प हार से स्वागत किया गया पानसेमल के सभी खानदेशी समाज द्वारा शिवाजी महाराज शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी समाज के बंधुओं बहुत आनंद के साथ झूमते हुए नजर एवं जगह जगह पर आतिशबाजी भी की गई शोभायात्रा में नगर तहसीलदार राकेश सत्या, नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया, पानसेमल थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल अपनी टीम के साथ व्यवस्था में शामिल रहे
पानसेम से मुख्य कार्यकर्ता श्री सुभाष राव शितोले मनोज मोरे संदीप पाटिल राजन सावले घनश्याम कोली अनिल सूर्यवंशी बाबा आनंद मराठा हितेश जाधव आदि आसपास के सभी खानदेशी ग्रामवासी सदस्य उपस्थित थें !
– पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल कि रिपोर्ट