धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया धुलकोट क्षेत्र ग्राम पंचायत बोरी बुजुर्ग मे स्वच्छता अभियान की पोल खुल रही है। शासन प्रशासन द्वारा जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता को लेकर तरह तरह के प्रचार प्रसार किया जाते हैं रैलियां निकाली जाती है लाखों करोड़ों रुपए स्वच्छता के नाम पर फुंक दिए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सहित कई ग्रामों में साफ सफाई को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कई जगह गंदगी का आलम है । उतांबी रोड़ पर बड़े गड्ढे में पानी भरा होने से आसपास के लोग परेशान हैं। पिछले 5 महीने से मुख्य सड़कों पर पानी का जमाव होने से मच्छर भिन्न-भिन्न रहे हैं। फैली गंदगी और किचड़ के कारण लोगों का बिमारीया फैलने का डर है। इस तरफ़ अंग्रेज शराब दुकान के सामने जल भराव होने के बाद भी पंचायत के जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है ठेकेदार भी नाली का काम करके भुल चुका है अधुरी नाली पड़ी हुई हैं आसपास रहने वाले ग्रामीण गंदगी के कारण परेशान हैं पंचायत में शिकायत करने के बाद भी इसका निराकरण नहीं किया जा रहा है।
Dhulkot ग्राम बोरी बुजुर्ग मे सड़क पर हर जगह गंदगी का आलम
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com