होंडा कार्स इंडिया भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने 2030 तक चार नई SUV लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसमें एक मिड-साइज SUV Elevate पहले ही लॉन्च हो चुकी है. आइए जानते हैं इन चार नई आने वाली होंडा कारों के बारे में:
यह भी पढ़े- Scorpio का खेल खत्म कर देंगी Tata की दमदार SUV, तगड़े फीचर्स के साथ कीमत भी इतनी
Table of Contents
नई जनरेशन होंडा Amaze
- नई Amaze को मिड-साइज SUV Elevate वाले ही प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, लेकिन व्हीलबेस को थोड़ा छोटा रखा जाएगा.
- इस कॉम्पैक्ट सेडान में मौजूदा इंजन के साथ ही काफी बेहतरीन डिजाइन और नए फीचर्स मिलेंगे.
- नई Amaze का डिजाइन काफी हद तक ग्लोबल मॉडल Accord जैसा होगा.
- इंटीरियर की फिलहाल कम ही जानकारी है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें Elevate जैसा ही बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा.
- इंजन के मामले में, 2024 होंडा Amaze में पहले वाले ही 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 89bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स मिलेंगे.
होंडा Elevate EV
- होंडा की इलेक्ट्रिक SUV Elevate EV साल 2026 तक कंपनी के नए ACE (Asian Compact Electric) प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च होगी.
- कोडनेम DG9D वाली ये इलेक्ट्रिक SUV हुंदई क्रेटा इवी और मारुति सुजुकी eVX को टक्कर देगी.
- होंडा इस साल के अंत तक Elevate EV के प्रोडक्शन के लिए राजस्थान की अपनी टपुकारा फैसिलिटी को अपग्रेड करना शुरू कर देगी.
- फिलहाल इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसके अंदर और बाहर कुछ EV स्पेसिफिक डिजाइन बदलाव मिलने की संभावना है.
नई सब-कॉम्पैक्ट SUV
- होंडा सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भी एंट्री करने जा रही है.
- इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
- नई होंडा सब-कॉम्पैक्ट SUV में Amaze वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इस इंजन को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी अपग्रेड किया जा सकता है.
- लॉन्च के बाद इसका मुकाबला किआ सोनेट, हुंदई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा, महिंद्रा 3XO जैसी गाड़ियों से होगा.