Honda करेंगा कमाल आने वाली है नई Amaze, सब-कॉम्पैक्ट SUV और इलेक्ट्रिक Elevate, जानिए

By
On:
Follow Us

होंडा कार्स इंडिया भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने 2030 तक चार नई SUV लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसमें एक मिड-साइज SUV Elevate पहले ही लॉन्च हो चुकी है. आइए जानते हैं इन चार नई आने वाली होंडा कारों के बारे में:

यह भी पढ़े- Scorpio का खेल खत्म कर देंगी Tata की दमदार SUV, तगड़े फीचर्स के साथ कीमत भी इतनी

नई जनरेशन होंडा Amaze

  • नई Amaze को मिड-साइज SUV Elevate वाले ही प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, लेकिन व्हीलबेस को थोड़ा छोटा रखा जाएगा.
  • इस कॉम्पैक्ट सेडान में मौजूदा इंजन के साथ ही काफी बेहतरीन डिजाइन और नए फीचर्स मिलेंगे.
  • नई Amaze का डिजाइन काफी हद तक ग्लोबल मॉडल Accord जैसा होगा.
  • इंटीरियर की फिलहाल कम ही जानकारी है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें Elevate जैसा ही बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा.
  • इंजन के मामले में, 2024 होंडा Amaze में पहले वाले ही 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 89bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स मिलेंगे.

होंडा Elevate EV

  • होंडा की इलेक्ट्रिक SUV Elevate EV साल 2026 तक कंपनी के नए ACE (Asian Compact Electric) प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च होगी.
  • कोडनेम DG9D वाली ये इलेक्ट्रिक SUV हुंदई क्रेटा इवी और मारुति सुजुकी eVX को टक्कर देगी.
  • होंडा इस साल के अंत तक Elevate EV के प्रोडक्शन के लिए राजस्थान की अपनी टपुकारा फैसिलिटी को अपग्रेड करना शुरू कर देगी.
  • फिलहाल इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसके अंदर और बाहर कुछ EV स्पेसिफिक डिजाइन बदलाव मिलने की संभावना है.

नई सब-कॉम्पैक्ट SUV

  • होंडा सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भी एंट्री करने जा रही है.
  • इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
  • नई होंडा सब-कॉम्पैक्ट SUV में Amaze वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इस इंजन को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी अपग्रेड किया जा सकता है.
  • लॉन्च के बाद इसका मुकाबला किआ सोनेट, हुंदई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा, महिंद्रा 3XO जैसी गाड़ियों से होगा.
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment