जोबट विधान सभा क्षेत्रों में भी दिखा प्रशासन की कार्रवाई का नजारा, प्रचार सामग्रियों से पटे प्रमुख चौराहों का नजारा बदला गया और सारे होर्डिंग्स और बैनर हटाए जाने का अभियान शुरू कर दिया गया।
जोबट । आदर्श आचार संहिता लगने के तुरंत बाद चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। सोमवार को निर्वाचन आयोग की ओर से इसकी घोषणा किए जाने के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाना शुरू कर दिया।
जोबट तहसील के तहसील चौराहा, कृष्ण मंदिर चौपाटी , बस स्टैंड आदि जगहों पर राजनीतिक दलों के होर्डिंग को तेजी से हटाया जाने को लेकर प्रशासन का अमला देखा जा सकता है । इसके अलावा सरकारी कार्यालयों पर सरकार की उपलब्धियां बताने वाले कई बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी उतार दिए गए। जोबट में सभी प्रमुख चौराहों लगी प्रचार सामग्री को नगर परिषद टीम की मौजूदगी में हटाया जा रहे है।
जोबट रिपोर्टर खलील मंसूरी