Araria, Bihar State, August 18, Jankranti News, : — हिंदी दैनिक दैनिक जागरण में कार्यरत पत्रकार विमल कुमार यादव (35) की शुक्रवार की सुबह निर्मम हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो हमलावरों ने उस पर गोली चला दी और फरार हो गए. अररिया जिले में हुई हत्या की पत्रकारों और राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है. विपक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में कानून व्यवस्था की कमी हो गई है.
पुलिस के अनुसार, विमल कुमार यादव (35) अररिया जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत प्रेम नगर में रहते हैं. शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से आये और विमल कुमार यादव पर नजदीक से गोली चला दी. गोली उसके सीने में दाहिनी ओर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर तुरंत अपनी मोटरसाइकिल से भाग गए।
अररिया के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि विमल कुमार यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों और जासूसों को घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा करने के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
2019 में विमल कुमार के भाई शशिभूषण की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य गवाह विमल कुमार हैं, पुलिस ने बताया कि इस आशंका से भी जांच की जा रही है कि शायद इसी वजह से विमल कुमार की हत्या की गयी हो.
पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या से बिहार के पत्रकार व्यथित हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को नई दिल्ली से राज्य लौट आए। उनसे बात करते हुए मीडिया प्रतिनिधियों ने पिछले कुछ महीनों में राज्य में अपराध बढ़ने के आरोपों का जिक्र किया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कुछ घटनाएं हुई हैं और इनके आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि राज्य में कानून-व्यवस्था को नुकसान पहुंचा है.
—- M Venkat T Reddy, Journalist, MP Janakranti News