Katni: रंगनाथ थानाक्षेत्र अंतरगत लखेरा रोड चर्च के पास सेक्स रैकेट का मामला सामने आया

By
On:
Follow Us
रंगनाथ थानाक्षेत्र अंतरगत लखेरा रोड चर्च के पास सेक्स रैकेट का मामला सामने आया जिस्मे 1महिला आरक्षक 1 पुलिस कर्मी और 2 फर्जी पत्रकार के दवारा
1 लाख रुपये लेकर मामले को दबाने की खबर सही निकली
एमपी जनक्रांति न्यूज- रंगनाथ थाना क्षेत्र के पासअनर्गत लखेरा रोड चर्च के एक मकान मे  सेक्स रैकेट संचलित हो रहा था   जिसमें एक महिला आरक्षक .1पुरुष पुलिस कर्मी और यूट्यूबर  फर्जी पत्रकार  एक  साथ एक मकान में घुसे। मकान के अंदर कुछ युवक-युवतियों को सेक्स रैकेट संचालित करने की धौंस दिखा कर सभी ने मिलकर मोटी रकम ऐंठी  और मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन ये खबर ने जल्द ही जोर पकड़ लिया और शहर में चर्चा का विषय बन गई
जैसे वजह से यह मामला नहीं दब सका और महिला आरक्षक और पुलिस कर्मी पकड़े  गए और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया लेकिन अभी तक फर्जी यूट्यूबिया पत्रकार नहीं पकड़े गए लेकिन है 
इस संबंध में कटनी नगर पुलिस अधीक्षक सीएसपी  ख्याति मिश्रा ने मीडिया से चर्चा मे बताया  और महिला आरक्षक और पुलिस कर्मी पकड़े  गए और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया लेकिन अभी तक फर्जी यूट्यूबिया पत्रकार नहीं पकड़े गए लेकिन हम पूरी कोसिस कर रहे जल्दी ही  उनकी भी जानकारी पता लग जाएगी जब रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव से बात की गई तो उनका कहना था कि हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और ना ही इस संबंध में  हमरे द्वारा कोई कार्यवाही की गई रंग नाथ थाना पुलिस इस कार्यवाही से रही अंजान स्पॉट पर लगे सीसीटीवी कैमरे ने खोले कई राज जिले के पुलिस कप्तान एसपी श्रीअभिजीत रंजन ने सीएसपी ख्याति मिश्रा को इस मामले की बारीकी से जांच  करने के आदेश दिये|
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 
जिला कटनी मध्य प्रदेश
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment