Khandwa कवि कला संगम के तत्वावधान आयोजित हुआ चौरे स्मृति सम्मान

By
On:
Follow Us


 

खंडवा (जन क्रांति न्यूज) जावेद खान  एलजी खंडवा। कवि कला संगम(ककस) के तत्वावधान में रविवार को ज्योति चौरे, अमृतलाल चौरे एवं भागवत चौरे की स्मृति में गरिमामय पूर्ण सम्मान समारोह का आयोजन जसवाडी रोड स्थित लक्की गार्डन में सम्पन्न हुआ। यह सम्मान अतिथियों के कर कमलों से रूपाली पुरे, दीपेंद्र सिंह ठाकुर इंदौर भजन गायक, ज्योति निर्मल मंगवानी को प्रदान किया गया। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य अतिथि नीरज पाराशर (शिक्षा सहायक संचालक आदिम जाति), रघुवीर शर्मा प्रख्यात गीतकार, विशिष्ठ अतिथि महेंद्र हिंदुस्तानी ग्वालियर, आनन्द गुहा, अखंड हरदा, रितेश कपूर समाजसेवी, अरुण सोनी अध्यक्ष पेंशनर वेलफेयर एसोशियसन, भुवन श्रीमाली निगम झोंन अधिकारी, सुरेंद्र गीते की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीशचंद चौरे ने की। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा माँ शारदा के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। तत्पश्चात सरस्वती वंदना जयश्री तिवारी, राजमाला आर्य, नन्दिनी गांवशिन्दे, वर्षा उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में उपस्थितों का भूपेंद्र मौर्य एवं नितेश चौरे ने कुंकु तिलक लगा कर स्वागत किया। तारकेश्वर चौरे व्दारा ककस प्रतिवेदन का वाचन किया गया। डिम्पल सावनेर ने गणेश वंदना एवं माँ काली बन नृत्य किया जो सभी ने सराहा। नृत्य के पश्चात अतिथियों द्वारा ज्योति चौरे स्मृति सम्मान से रुपाली पूरे (कवयित्री), अमृतलाल चौरे स्मृति सम्मान से इंदौर के भजन गायक दीपेंद्र ठाकुर एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में रूचि रखने वाली मातृशक्ति भागवत चौरे स्मृति सम्मान से श्रीमती ज्योति निर्मल मंगवानी को शाल श्रीफल, सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सफल कार्यक्रम पर संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु ने बताया कि विगत सात वर्षों से यह सम्मान दिया जा रहा है, इस वर्ष भागवत चौरे सम्मान प्रारम्भ किया है। तीनों ही सम्मान साहित्यिक, सामाजिक, आध्यात्मिक क्षेत्र में काम करने वाले मनीषियों को प्रदान किए जाते है। सम्मान प्राप्त कर तीनों सम्मानित मनीषियों ने कहा कि आत्मीयता पूर्ण इस कार्यक्रम हम यह स्मृति सम्मान प्राप्त कर गौरान्वित है। वही अतिथियों के साथ रघुवीर शर्मा जी एवं नीरज पाराशर ने इस प्रकार के सम्मान को आत्मीयता पूर्ण सम्मानजनक एवं पूर्वजों के प्रति स्मरणीय‌ बताया। सम्मान समारोह एवं वक्तव्यों के बाद काव्यपाठ व गीतों का दौर चला। इस दौरान रमाकांत पांडेय, सत्यनारायण चौहान, दीपक चाकरे, राजेश सोनी, तारकेश्वर चौरे, निर्मल मंगवानी, राजमाला आर्य, जयश्री तिवारी, वर्षा उपाध्याय, मंगला चौरे, विदुषी मालपानी, कविता विश्वकर्मा, तृप्ति प्रजापति, मनोज पटेल, श्याम कुशवाह, प्रवीण जैन, महेन्द चौधरी, आनन्द गुहा, अरुण सोनी, सुरेंद्र गीते, अनिता पिल्लई, नन्दिनी गांवशिन्दे, नीलम बजाज, नानक बजाज, निर्मल मंगवानी, ओम पिल्लई, महेश मूलचंदानी, किरण चौरे एवं डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने काव्य पाठ किया तो किसी ने कराओके पर गीतों की संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी। विशेष रूप से अरुण पटेल ने संगीत की धून से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर अनेक साहित्यकारों के साथ संजय मार्कण्डेय, अजितेश आर्य, नेहा मंगवानी, अन्जुला चितोडें, कुमकुम उपाध्याय, साक्षी बरोले, दीपक झंवर, रमेश सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालान सुनील चौरे एवं उपस्थितों का आभार संजय चौरे ने व्यक्त किया।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment