Khandwa News मतदाता जागरूकता रथ कर रहा मतदाताओं को जागरूक

By
On:
Follow Us

 

जावेद एलजी (जन क्रांति न्यूज़) खंडवा : खण्डवा 17 अगस्त, 2023  आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा नये नाम जोड़ने हेतु 4 मतदाता जागरूकता रथ तैयार किये गये है। इलेक्शन सुपरवाईजर श्री प्रफुल्ल शुक्ला ने बताया कि जिले के मांधाता, हरसूद, खण्डवा व पंधाना विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग 4 मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकत किया जा रहा है। यह रथ गुरूवार को हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरूड़, कसरावद, रेवापुर, गोडखेड़ा, ब्रम्हगांव एवं बोरी बांदरी का भ्रमण किया। इसके अलावा रथ द्वारा हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवल्दी, मांधाता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुर्जर खेड़ी, फेफरी सरकार तथा पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा अहीर तथा खण्डवा शहर इत्यादि गांवों में प्रदर्शन किया गया।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment