150 रु प्रति किलो तक बिकता है यह फल, इसकी फल की खेती से होंगी अच्छी कमाई, जानिए

By
On:
Follow Us

देश में कई तरह के फसलों की खेती होती है, और अब किसान पारम्परिक खेती के साथ नई- नई तरह के फसल भी लगा रहे है साथ में बागवानी भी होती है, और यह फायदेमंद भी साबित हो रही है. ऐसे में लीची की खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है, तो आइये जानते है इसकी खेती और इससे होने वाली कमाई के बारे में…

यह भी पढ़े- Dap Urea Khad Rate: यूरिया , डीएपी , पोटास खाद की एक बोरी पर मिलती है 70 फ़ीसदी तक सब्सिडी, जानिए खाद के नए भाव

लीची की खेती के बारे में

जानकारी के लिए आपको बता दे लीची की खेती करना करना आसान है विशेषज्ञो के अनुसार लीची की खेती सर्दियों के मौसम में की जाती है। जल भराव वाले क्षेत्र लीची के लिए उपयुक्त नहीं होते है। भारत में एक प्रकार की लीची का उत्पादन नही होता है। यह कई प्रकार की होती है। इसका पौधा लगाने के लिए लकड़ी का बुरादा, सड़ी खाद जेसी चीजों का प्रयोग होता है।

लीची की खेती से कमाई

अगर बात की जाये तो लीची के फल की खेती में से होने वाले कमाई की तो पौधे से पेड़ बनने में 15 से 18 सालों तक का समय लग जाता हैं, जिसके बाद यह हर साल 200 से 250 किलोग्राम तक फल मिल जाते हैं। इसका मार्केट में क्वालिटी के हिसाब से लीची को 150 रुपये किलो के आसपास भाव पर बेचा जाता है. हलाकि यह कीमत बहुत हद तक इसके बाजार भाव पर निर्भर करती है. और अच्छी कमाई होती है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment