Madhya Pradesh Electricity Officials Beaten Up By Women, :मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बिजली कनेक्शन काटने गए बिजली अधिकारियों पर महिलाओं ने लाठियों से हमला कर दिया

By
On:
Follow Us

Biaora, Rajgarh district, Madhya Pradesh, April 15, Jankranti News, : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर पालिका में बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर विद्युत जेई और बिजली कर्मचारी बकाया न चुकाने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने पहुंचे। इसी दौरान परिवार( family cannot paid dues)की महिलाएं व पुरुष एकजुट होकर विद्युत जेई व करंट कर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जमकर गाली-गलौज की. ब्यावरा पुलिस ने बिजली अधिकारियों की शिकायत पर मां-बेटी समेत परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर पालिका में हुआ। बिजली चोरी करने के आरोप में सतर्कता अधिकारियों ने इसी साल 29 जनवरी को जमीला खातून नाम की महिला के परिवार पर 98,207 रुपये का जुर्माना लगाया था. उन्होंने 25 फरवरी तक बिल भुगतान करने का आदेश दिया. वह 40 हजार रुपये दे चुकी है और बाकी रकम टालती रही है। इसके साथ ही अधिकारियों ने जमीला खातून को कुछ और समय दे दिया. लेकिन, जब उन्होंने ध्यान नहीं दिया तो बिजली अधिकारियों ने जमीला खातून को नोटिस भेजकर कहा कि बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. लेकिन जमीला खातून ने अभी तक बाकी जुर्माना नहीं भरा है l

इस कारण बिजली कनेक्शन काटने गये विद्युत विभाग के विद्युत जेई व विद्युत कर्मियों पर महिला जमीला खातून, उसकी बेटी टीना, दामाद आमिर उर्फ ​​बंटी, फैजान व अदीब ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. ब्यावरा थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि बिजली कर्मचारियों ने थाने में शिकायत की। ब्यावरा थाना प्रभारी ने बताया कि इस शिकायत के मुताबिक पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

—– M Venkata T Reddy, News Editor, MP Janakranti News,

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment