Manawar Breaking News : मनावर नगर पालिका ऑफिस में चली गोली बड़वानी में दम तोड़ा

By
On:
Follow Us


 

 मनावर नगर पालिका कर्मचारी महेंद्र छोटू त्रिवेदी सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत है जिसे मनावर गांधीनगर में रहने वाले नरेंद्र डोली द्वारा गोली मार दी गई पुलिस जुटी जांच में जांच में मनावर नगर पालिका हमेशा से विवादों में घीरती नजर आ रही है कई ठेकेदारों के कार्य करने के बाद भी बिल अभी तक नहीं दिए गए हैं और कई सफाई कर्मियों के वेतन भी बाकी बताई जा रहे हैं पिछले कई वर्षों से नगर पालिका में विकास कार्य नहीं हुए वर्तमान में नई परिषद में विकास कार्य चालू हुए थे परंतु एक गलत न्यूज़ से सीएमओ को निलंबित कर दिया गया था इस वजह से यहां के कार्य सारे रुके हुए पड़े थे जगह-जगह सफाई नहीं हो रही थी वर्तमान वापस सीएमओ संतोष चौहान को चार्ज दिया गया था जिन्होंने शनिवार से ही अपना चार्ज ग्रहण कर था तब पश्चात मंगलवार को यह गोली का कांड हुआ वर्तमान यहां की जनता को कोई विकास कार्य न दिखाते हुए आए दिन नगर पालिका विवादो के घेरे में रहती है फिलहाल यह जांच का विषय है की गोली किस कारण चलाई गई है गोली लगने वाले छोटू शास्त्री का मनावर हॉस्पिटल में इलाज चला वहा से बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया इलाज के दोरान मरीज ने दम तोड़ दिया नरेंद्र ढोली गोली चलाने वाला फिलहाल गिरफ्त से बाहर है पुलिस प्रशासन अपनी टीम सहित मौके पर मौजूद

मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ ख़ान आरके 

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment