भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की हमेशा से ही बहुत डिमांड रही है. इस सेगमेंट में देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की वैगनआर, ऑल्टो, बलेनो और हुंडई की i20 जैसी कारें शामिल हैं. इनमें से मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 तो दशकों से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. लेकिन एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार अब ग्राहक चाहते हैं कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को एक बड़े अपडेट के साथ देखा जाए. ये अपडेट कार के लुक और अंदरूनी दोनों जगहों पर होना चाहिए. बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67bhp की पावर और 85Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. तो चलिए जानते हैं कि मारुति सुजुकी ऑल्टो में लोग किन क्षेत्रों में बदलाव चाहते हैं.
यह भी पढ़े- Innova को चारो खाने चित कर देंगी Maruti की दमदार MPV, तगड़े फीचर्स के साथ देखे कीमत
Table of Contents
लुक और डिजाइन
डिजाइन के मामले में लोग चाहते हैं कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में नए कॉस्मेटिक एलिमेंट्स शामिल किए जाएं. इसके लिए कार में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और LED कॉम्बिनेशन लैंप्स दिए जाने चाहिए.
फीचर्स
बता दें कि कंपनी ने मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के फीचर्स को लगातार अपडेट किया है. लेकिन फिर भी गाड़ी में ड्राइवर और पैसेंजर की कंफर्ट के लिहाज से काफी कुछ काम किया जाना बाकी है, जिससे बेहतर फील आ सके.
सेफ्टी
सेफ्टी के मामले में भी ऑल्टो K10 में काफी कुछ किए जाने की जरूरत है. बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में अभी डुअल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं. जबकि हुंडई ने अपनी सभी कारों में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग्स देने का ऐलान किया है. इसके अलावा ऑल्टो K10 में रिवर्स पार्किंग कैमरा दिए जाने की भी उम्मीद लोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़े- Sheep Farming: इस नसल की भेड़ के पालन से होंगी लाखो रु में कमाई ऐसे करे पालन
इलेक्ट्रिक वर्जन
कई ऑटोमोटिव एक्सपर्ट्स और ग्राहक मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को इलेक्ट्रिक अवतार में भी देखना चाहते हैं. हालांकि, कई लोगों का कहना है कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के इलेक्ट्रिक वर्जन पर ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना फायदेमंद डील नहीं होगी.