Maruti की लग्जरी कार Invicto लेकिन लगातार फ्लॉप, 6 महीने में बिकी सिर्फ 2097 यूनिट

By
On:
Follow Us

मारुति सुजुकी इंडिया के लिए मई में बिकने वाली 3 सबसे कम कारों में से एक उसकी सबसे लक्जरी और प्रीमियम कार Invicto है. पिछले महीने भी Invicto कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कार रही थी. ये लगातार दूसरा मौका है जब ये 7-सीटर गाड़ी कंपनी की सबसे खराब परफॉर्म करने वाली कार बनकर सामने आई है. खास बात ये है कि Invicto को Toyota Innova Hycross के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. लेकिन बिक्री के मामले में ये Hycross के आसपास भी नहीं है. बता दें कि पिछले महीने सिर्फ 193 यूनिट Invicto, 274 यूनिट Jimny और 730 यूनिट Ciaz की बिकी थीं.

यह भी पढ़े- Fortuner तो गई अब, Hyundai ला रहा जबरदस्त SUV, शानदार नई डिजाइन और ज्यादा आकर्षक लुक भी मिलेंगा देखने को

मारुति की 3 सबसे कम बिकने वाली कारें

इन 3 कारों का लगातार बिक्री में सबसे कमजोर प्रदर्शन हो रहा है. दिसंबर 2023 में Invicto की 502 यूनिट, Jimny की 730 यूनिट और Ciaz की 489 यूनिट बिकी थीं. जनवरी 2024 में Invicto की 496 यूनिट, Jimny की 163 यूनिट और Ciaz की 363 यूनिट बिकी थीं. फरवरी 2024 में Invicto की 365 यूनिट, Jimny की 322 यूनिट और Ciaz की 481 यूनिट बिकी थीं.

इसी तरह मार्च 2024 में Invicto की 348 यूनिट, Jimny की 318 यूनिट और Ciaz की 590 यूनिट बिकी थीं. अप्रैल 2024 में Invicto की 193 यूनिट, Jimny की 257 यूनिट और Ciaz की 867 यूनिट बिकी थीं. मई 2024 में Invicto की 193 यूनिट, Jimny की 274 यूनिट और Ciaz की 730 यूनिट बिकी थीं. हालांकि Ciaz भले ही कम बिकने वाली कारों में शामिल है लेकिन इसकी बिक्री के आंकड़ों में सुधार हो रहा है. वहीं Jimny की बिक्री लगातार नीचे जा रही है.

Maruti Invicto बनाम Toyota Hycross की बिक्री (6 महीने)

अगर Invicto और Toyota Hycross की बिक्री की बात करें, तो दिसंबर 2023 में Invicto की 502 यूनिट और Hycross की 7,832 यूनिट बिकी थीं. वहीं जनवरी 2024 में Invicto की 496 यूनिट और Hycross की 9,400 यूनिट बिकी थीं. आप सभी महीनों का डाटा तालिका में देख सकते हैं. कुल मिलाकर देखें तो 6 महीनों में Invicto की 2097 यूनिट बिकी हैं जबकि Hycross की 51,264 यूनिट बिकी हैं. यानी दोनों में 49,167 यूनिट का अंतर रहा.

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment