New Maruti Swift 2024: मारुती अपनी दमदार कारो के लिए जानी जाती है आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे जो फैमिली के लिए परफेक्ट तो है ही साथ में इसकी कीमत भी काफी किफायती है और तो और इसका माइलेज भी काफी शानदार है, वो कार Maruti Swift है, बता दे की यह अपने शानदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स के लिए हमेशा डिमांड में रहती है, अब मारुती ने नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को लॉन्च कर दिया है. तो आइये जानते है इसके वेरिएंट और कीमत के बारे में और दूसरी जानकारी बारे में…
Table of Contents
New Swift के वेरिएंट और उनकी कीमत
New Swift वेरिएंट | कीमत |
Swift LXi MT | 6,49,000 रुपये |
Swift VXi MT | 7,29,500 रुपये |
Swift VXi AMT | 7,79,500 रुपये |
Swift VXi (O) MT | 7,56,500 रुपये |
Swift VXi (O) AMT | 8,06,500 रुपये |
Swift ZXi MT | 8,29,500 रुपये |
Swift ZXi AMT | 8,79,500 रुपये |
Swift ZXi (O) MT | 8,99,500 रुपये |
Swift ZXi (O) AMT | 9,49,500 रुपये |
Swift ZXi+ Dual-Tone MT | 9,14,500 रुपये |
Swift ZXi+ Dual-Tone AMT | 9,64,500 रुपये |
New Swift 2024 का लुक और डिजाइन
New Maruti Swift 2024 के लुक और डिजाइन की बात करे तो नै मारुती सुजुकी स्विफ्ट में फ्रंट में प्रोजेक्टर सेटअप के साथ शार्प हेडलैम्प और नबिल्ट LED डे-टाइम रनिंग लैंप मिलता है. वही इसमें दोनों हेडलैंप के बीच डार्क क्रोम फिनिश के साथ हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ब्लैक ग्रिल दी गई है। और थोड़े बदलाव के साथ मारुती स्विफ्ट के अपने पुराने लुक को बरकरार रखा है. नई स्विफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी गई है. न्यू स्विफ्ट को 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर प्री-बुकिंग करा सकते हैं। डिलेवरी को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है.
New Swift 2024 दमदार इंजन
New Maruti Swift 2024 के इंजन की बात करे तो इसमें 1.2 लीटर का नया जी-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह नया इंजन 82PS पावर और 112Nm टॉर्क तक जनरेट करने में सक्षम है. और इसे साथ 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बता दे की कंपनी दावा करती है की यह मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प वाले वेरिएंट्स 24.8kmpl का माइलेज और AMT वेरिएंट्स में 25.72 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है.
New Swift 2024 फीचर्स
New Maruti Swift 2024 के फीचर्स का देखे तो इसमें 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल, वायरलेस फोन चार्जर, ड्राइवर फोकस्ड कॉकपिट, टाइप-ए और सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, सुजुकी कनेक्ट फीचर्स और 6 एयर बैग के साथ ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे है.