Maruti की न्यू Swift देख Punch की उड़ेगी गिल्लियां, इतनी सी कीमत में मिलेंगे दनदनाते फीचर्स और शानदार लुक्स

By
On:
Follow Us

Maruti Suzuki Swift New Look: मारुति सुजुकी भारतीय कार बाजार में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है. हर सेगमेंट में आपको इस कंपनी की कोई न कोई गाड़ी जरूर मिल ही जाती है. उन्हीं में से एक है मारुति की पॉपुलर हैचबैक कार स्विफ्ट. अब कंपनी स्विफ्ट के ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है.

यह भी पढ़े :- Bajaj Pulsar धाकड़ लुक के साथ उचका देगी Apache को, महज इतनी कीमत में मिलते बमबाट फीचर्स

जल्द ही आने वाली है नई जनरेशन मारुति स्विफ्ट (New Generation Maruti Swift)

कंपनी नई जनरेशन की मारुति स्विफ्ट को लॉन्च करने वाली है, जिसको लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. तो चलिए जल्दी से आपको इसके शानदार फीचर्स और कीमत जैसी जानकारियों से रूबरू कराते हैं.

सुरक्षा फीचर्स से भरपूर नई स्विफ्ट (Suraksha Features Se Bharpoor Nई Swift)

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नई जनरेशन मारुति स्विफ्ट की लॉन्चिंग में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है. ये गाड़ी अब डीलरों के पास पहुंचनी शुरू हो गई है, जिसके चलते इसकी जानकारी सामने आई है. कंपनी इस गाड़ी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने वाली है और इसे देखते हुए कंपनी गाड़ी में 6 एयरबैग्स देने जा रही है.

इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), नया रियर डिफॉगर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, नए हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और अंदर की तरफ डे/नाइट मिरर शामिल किए गए हैं.

नई जनरेशन स्विफ्ट की खासियत (Nayi Generation Swift Ki Khasiyat)

नई स्विफ्ट में खास तौर पर सामने की तरफ एलईडी डीआरएल और पिछली तरफ एलईडी टेललैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप, बगल में ब्लैक डोर हैंडल एलिमेंट्स शामिल हैं. कंपनी की कॉम्पैक्ट हैचबैक Swift अपने पहले वाले कॉम्पैक्ट डाइमेंशन को बरकरार रखेगी लेकिन लंबाई और ऊंचाई में थोड़ा बहुत अपडेट जरूर किया गया है. नए अपडेट के बाद ये ज्यादा बेहतर और बड़े केबिन स्पेस के साथ आएगी.

कंपनी इस कार के LXI वेरिएंट में सभी पावर विंडो, अंदर से एडजस्ट होने वाले मिरर, टिल्ट स्टीयरिंग, मैन्युअल एसी, 12V फ्रंट पावर सॉकेट और एडजस्ट होने वाली फ्रंट हेडरेस्ट लगा रही है.

इसका बॉडी स्टाइल ब्लैक आउटसाइड मिरर, ब्लैक आउटसाइड डोर हैंडल, बॉडी कलर्ड बंपर, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, एलईडी टेल लैंप, 14 इंच का स्टील व्हील और बेसिक MID के साथ देखने को मिलेगा.

नई जनरेशन मारुति स्विफ्ट की कीमत (Nayi Generation Maruti Swift Ki Kimat)

नई जनरेशन मारुति स्विफ्ट की कीमत के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, हालांकि रिपोर्ट्स में आ रही जानकारी के अनुसार इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment